कुछ समय से रिपोर्ट में बहुत ही बदलाव किया गया है, ऐसे में बैंकों ने अपने ब्याज दरों में भी बदलाव किया है.
जिन लोगों ने लोन लिया हुआ है या लेना चाहते हैं, उन्हें इंटरेस्ट रेट पर बहुत ही फर्क देखने को मिल रहा है.
खासकर होम लोन पर्सनल लोन कार लोन इन सभी लोगों पर, पहले के मुकाबले बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट रेट देने पड़ रहे हैं.
इसी समय अगर कोई होम लोन लेना चाहते हैं तो स्टेट बैंक द्वारा होम लोन पर फिलहाल भरी छूट मिल रहा है.
अगर कोई ग्राहक 15 दिसंबर 2022 के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन लेना चाहते हैं तो उन्हें अधिकतम 0.30 (bps) फीसदी की छूट दी जा रही है.
लेकिन आपको यह भी बता दे यह ऑफर आपको ज्यादा समय के लिए नहीं दिया जा रहा, जो सिर्फ 2023 के 31 जनवरी तक ही आपको मिलेगा लगभग डेढ़ महीने का समय आपको मिल रहा है.
यह छूट सिबिल स्कोर के ऊपर निर्धारित किया जाएगा, इसलिए ग्राहक अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान दें.
फेस्टिव सीजन के दौरान ब्याज दर कुछ इस प्रकार का था,
> = 800 - 8.90%
750 - 799 - 9.00%
700 -749 - 9.10%
आइए 15 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक एसबीआई रेगुलर होम लोन के ब्याज दर क्या रहेगा जान लेते है-
वहीं जिन ग्राहकों का सिविल स्कोर 750 से 799 तक है उन ग्राहकों को 25 bps तक की छूट दिया गया है इसके आधार पर उनका व्यास दिन होगा 8.75%.
अगर किसी ग्राहक का सिविल स्कोर 700 से 749 के बीच में हुआ तो उन ग्राहकों को 20 bps तक छूट मिलेगा और इसके आधार पर उनका ब्याज दर होगा 8.90%.
वहीं अगर कोई महिला यहां पर होम लोन लेते हैं तो उन्हें 0.05 फीसदी का अतिरिक्त छूट मिल जाता है और इसी आधार पर आपको 0.30 फीसदी का अतिरिक्त छूट मिल रहा है.
एसबीआई होम लोन के अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें..