यस बैंक पर्सनल लोन 2023 (Yes Bank Personal Loan in Hindi) ब्याज दर और ऑनलाइन अप्लाई

Rate this post

दोस्तों अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यस बैंक पर्सनल लोन (Yes Bank Personal Loan in Hindi) की तरफ जा सकते हैं, क्योंकि यह बैंक पर्सनल लोन 2023 (Yes Bank Personal Loan 2023) में आपको कई सारी विशेषताएं देखने को मिलता है. तो आइए जानते हैं यस बैंक पर्सनल लोन कैसे ले, यस बैंक पर्सनल लोन देने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, किसे यहां पर पर्सनल लोन दिया जाता है, कैसे आवेदन करेंगे.

तो दोस्तों यस बैंक पर्सनल लोन के बारे में सारी बातों को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े.

Piramal Finance Personal Loan in HindiWIshfin Personal Loan 2023
L&T Finance Personal LoanYes Bank पर्सनल लोन

यस बैंक पर्सनल लोन – Yes Bank Personal Loan 2023

प्राइवेट सेक्टर बैंकों में यस बैंक सबसे पुराना और प्रमुख बैंकों में एक बैंक है जिसकी स्थापना 2004 को किया गया था. कुछ समय पहले खराब लोन की परिस्थिति के लिए बैंक से लोन लेना या अन्य सेवाओं में कुछ कमियां आ गई थी, जो कुछ समय नया मैनेजमेंट बनने के बाद बैंक अब लोन के ऊपर तेजी से काम कर रहा है, जिसके लिए लोन लेना आसान हो गया है और कई सारी सुविधाएं भी ग्राहकों को मिल रहा है.

लोन का नामYes Bank Personal Loan 2023
इंटरेस्ट रेट10.49% से शुरू
लोन अवधिअधिकतम 6 वर्ष तक
ऑफिशियल वेबसाइटyesbank.in/
Yes Bank Personal Loan 2023

फिलहाल यस बैंक पर कई तरह के लोन मिलते हैं और इसके साथ यस बैंक पर्सनल लोन बहुत ही कम शुरुआती ब्याज दरों के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे आप बहुत ही आसान प्रोसेस के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read- Piramal Finance Personal Loan in Hindi

यस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार – Types of Yes Bank Personal Loan

यस बैंक पर्सनल लोन को ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कई तरह से डिजाइन किया गया है, जो ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक प्रकार को चुन सकते हैं. आइए इस प्रकार जान लेते हैं, कब आप यहां से लोन पर्सनल लोन ले सकते हैं-

छुट्टियों के लिए पर्सनल लोन

वैसे तो पर्सनल लोन लगभग हर जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते हैं, लेकिन येस बैंक का पर्सनल लोन आप को छुट्टियों के लिए यानी अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो इसके लिए भी लोन देता है. जिसके अंतर्गत आप भ्रमण के सारे सुख सुविधाओं के लिए लोन ले सकते हैं, जैसे एयर टिकट काटने से ले कर होटल के बिल तक या अन्य खर्चे के लिए भी आप यहां से लोन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें – एसबीआई पर्सनल लोन

शादी के लिए पर्सनल लोन

कई बार शादियों के खर्चे के लिए पैसे की कमी हो जाती है, ऐसे में एक लोन की आवश्यकता होती है, तो आप अपने शादी, अपने बच्चों की शादी, या अपने भाई बहन की शादी के लिए यस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं. जो तुरंत ही आपके लोन को अप्रूव करते हैं और लोन प्रदान करता है. (हालांकि योग्यता शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है)

घर नवीनीकरण या घर बनाने के लिए

अगर आप अपने घर को नया रूप देना चाहते हैं, घर की नवीनीकरण करना चाहते हैं, या रूम जोड़ना चाहते हैं, या और घर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप यस बैंक पर्सनल लोन ले सकते हैं. हालांकि घर संबंधित लोन के लिए आप होम लोन की तरफ जाते हैं लेकिन आपको यहां पर पर्सनल लोन भी घर के नवीनीकरण के लिए दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें – HDFC पर्सनल लोन

यस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं – Features of Yes Bank Personal Loan

  • यस बैंक अधिकतम 50 लाख तक पर्सनल लोन प्रदान करता है,
  • लोन चुकाने के लिए भी यहां आपको एक लंबा समय देखने को मिल जाता है जो 72 महीनों का है,
  • लोन लेने के लिए कोई संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है,
  • यहाँ पर पुनर्भुगतान के लिए लचीलापन विकल्प मिल जाता है, 
  • 60 सेकंड या उससे कम समय के भीतर ही आप यहाँ पर अपनी पात्रता जांच सकते है, और 1-मिनट के भीतर ही लोन के लिए स्वीकृति प्राप्त कर सकते है.
  • लोन अप्रूवल होने के कुछ ही घंटों के भीतर लोन त्वरित संवितरण होता है.
  • दूसरे जगहों से आपको यहां पर बहुत ही कम शुरुआती ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन मिल रहा है जो केवल 10.49% से शुरू हो रहा है,
  • ऑनलाइन आसान प्रक्रिया के साथ आप यहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं,
  • अगर आपका कोई मौजूदा लोन चल रहा है तो आप उसे यस बैंक पर ट्रांसफर ही कर सकते हैं,
  • यस बैंक पर आपको डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा मिल जाता है, जहां अगर आप चाहें तो आपके घर और आपके ऑफिस पर बैंक के प्रतिनिधि आकर आपको सहायता करते हैं,
  • यस बैंक पर आपको नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिल जाता है,
  • यस बैंक पर आपको पार्ट प्री-पेमेंट की सुविधा भी मिल जाता है, 12 ईएमआई देने के बाद जब भी आप चाहे लोन का प्री-पेमेंट कर सकते हैं.

Also Read- Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan in Hindi

यस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता – Yes Bank Personal Loan Eligibility

आइए जानते हैं लोन लेने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए –

  • येस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके लिए आयु सीमा रखा गया है, जो सैलरीड पर्सन के लिए 21 से 60 वर्ष तक पर्सनल लोन दिया जाएगा और सेल्फ एम्प्लोयड को 25 से 65 वर्ष तक लोन दिया जाएगा,
  • आवेदक की मासिक आय ₹25,000 या इससे अधिक होना चाहिए,
  • लोन लेने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर भी जरूरी है, जो 750 या इससे अधिक होने से आसानी से लोन मिल जाता है
  • अगर आपका कोई मौजूदा लोन चल रहा है तो उसको देखने के बाद उसके आधार पर ही लोन दिया जाएगा,
  • बैंक के साथ आपका पूर्व संबंध ठीक होना चाहिए, यानी बैंक के साथ आप का लेनदेन सही होना चाहिए,
  • अगर आपने कोई लोन लिया था या मौजूदा कोई लोन चल रहा है, तो उसकी हर ईएमआई अच्छी तरह चुकाया हुआ होना चाहिए,
  • आपके वर्तमान नौकरी या रोजगार को कुछ समय होना चाहिए,
  • आपके मौजूदा घर में रहते हुए आपको कुछ समय होना चाहिए,

यस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर – Yes Bank Personal Loan Interest Rate

  • यस बैंक पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर 10.49% है, जो अधिकतम 19.00% तक जा सकता है,

लोन अवधि

  • यस बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए आपको निम्नतम 12 महीनों से 72 अधिकतम महीनों का समय मिलता है,

लोन राशि

  • येस बैंक पर्सनल लोन निम्नतम 50,000 से अधिकतम 50 लाख रुपए तक दिया जाता है,

यस बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फी – Yes Bank Personal Loan Processing Fee

यस बैंक पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क लोन अमाउंट का 2% देना होगा.

यस बैंक पर्सनल लोन की शुल्क – Yes Bank Personal Loan Charges

Processing Fee2% of the Loan Amount
Pre-Part Payment Charges2% + Applicable Taxes
Late Payment ChargesEMI 24% p.a. on amount outstanding from date of default
To know and download the pdf for “Yes Bank Personal Loan all charges”“Click Here”
Yes Bank Personal Loan Charges 2023

यस बैंक पर्सनल लोन की आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for Yes Bank Personal Loan

  • सही से भरा हुआ आवेदन पत्र

आईडेंटिटी प्रूफ

जिसने आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं.

एड्रेस प्रूफ

जिसने आपको कम से कम एक वर्ष पुरा हुआ एक स्थायी पते के साथ आईडी प्रमाण देना होगा, जिसमे आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं.

इनकम प्रूफ

जिसने आपको पिछले 3 महीनों का बैंक खता विवरण देना होगा.

पिछले 2 महीनों का सैलरी स्लिप देना होगा.

Yes Bank Personal Loan 2023
Yes Bank Personal Loan 2023

यस बैंक पर्सनल लोन अप्लाई – Yes Bank Personal Loan Apply

  • यस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको यस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट “yesbank.in/” पर जाना होगा
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर “PERSONAL” पर क्लिक करें और “Loans” पर क्लिक करें और “Consumer Loans” पर जाकर “Personal Loans” पर जाएँ
  • पर्सनल लोन के लिए एक नया पेज खुलेगा जब जहां पर आपको सबसे पहले आपकी एलिजिबिलिटी चेक कर लेना चाहिए-
  • अगर आप एलिजिबल होते हैं, तो आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें,
  • आपको अप्लाई करने से पहले आपका बेसिक इनफार्मेशन भरना होगा, इसके बाद नीचे Apply Now पर क्लिक करना है,
Yes Bank Personal Loan 2023
Yes Bank Personal Loan 2023
  • इसके बाद आपका एप्लीकेशन बैंक तक पहुंच जाएगा और कुछ समय बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रोसेस के बारे में बताएंगे

Yes Bank EMI Calculator

यस बैंक कस्टमर केयर नंबर

फ़ोन नंबर +91 22-6121-9000

टोल-फ्री नंबर – 1800-1200

ई-मेल करें: yestouch@yesbank.in

एसएमएस करें: HELP लिखकर स्पेस दे, और <कस्टमर आईडी लिखे> और +91 9552220020 पर भेजें.

FAQs

Q. क्या यस बैंक एक सरकारी बैंक है?

  • जी नहीं, यस बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है, जो बहुत ही पुराना और प्राइवेट सेक्टर बैंकों में एक प्रमुख बैंक है, जिसकी स्थापना 2004 को किया गया था.

Q. यस बैंक से मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

  • यस बैंक पर मिनिमम 50000 से मैक्सिमम 50 लाख रुपए तक पर्सनल लोन दिया जाता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर, सैलरी और अन्य चीजों को देखने के बाद बैंक निर्धारित करता है.

Q. क्या यस बैंक एक अच्छा बैंक है?

  • जी हां, यस बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों में एक बहुत ही पुराना और भरोसेमंद बैंक है

Q. यस बैंक में पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन कितना है?

  • यस बैंक में पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन 25000 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए.

Q. यस बैंक में पर्सनल लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए?

  • यस बैंक में पर्सनल लोन के लिए मिनिमम सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए.

Q. यस बैंक में 1.5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है?

  • यस बैंक में 1.5 लाख पर्सनल लोन 5 सालों के लिए शुरुआती ब्याज दर 10.49% के हिसाब से मासिक ईएमआई होगा ₹3223/- रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published.