WIshfin Personal Loan 2023 | विशफिन पर्सनल लोन कैसे ले | WIshfin Personal Loan Eligibility | विशफिन पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट क्या है |
WIshfin Persona Loan 2023: दोस्तों अगर आप WIshfin Personal Loan लोन लेना चाहते हैं तो बहुत ही आसान प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं और इसके साथ विशफिन भारत के प्रमुख फिन-टेक कंपनी में से एक है, जो 60 से भी अधिक वित्तीय संस्थाओँ के साथ काम करती है. जिसमें कई सारे बड़े बैंक और एनबीएफसी कंपनी मौजूद है.
विशफिन से लोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है, जिसमे कोई ना कोई आपको लोन प्रोवाइड करा देता ही है, इसके साथ यहां पर हर महीने 700000 से भी ज्यादा ग्राहकों को लोन दिया जाता है.
Also Read-
Piramal Finance Personal Loan in Hindi | Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023 |
L&T Finance Personal Loan | Yes Bank पर्सनल लोन |
विशफिन पर्सनल लोन 2023 | WIshfin Personal Loan 2023
Wishfin ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें खासकर ग्राहक अपने क्रेडिट स्कोर को आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके साथ पर्सनल लोन लेने के लिए कई सारी बैंक और एनडीएमसी मौजूद है. WIshfin पर 50 लाख तक पर्सनल लोन दिया जाता है.
Wishfin ऐप का 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर है, इसके साथ इस ऐप को 4.4 रेटिंग भी मिला हुआ है, जो एक बहुत ही अच्छी रेटिंग है. इसलिए संपूर्ण विश्वास के साथ Wishfin के जरिए पर्सनल लोन ले सकते हैं.
लोन का नाम | WIshfin Personal Loan 2023 | |
उद्देश्य | Personal Loan | |
न्यूनतम आय | 15,000/- | |
न्यूनतम सिबिल स्कोर | 700-750 | |
ऑफिशियल वेबसाइट | wishfin.com/ |
विशफिन पर्सनल लोन कैसे ले | How to get WIshfin Personal Loan
WIshfin Personal Loan लोन लेने के लिए आपको WIshfin ऐप को डाउनलोड करना होगा, इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद फिर आप अपने क्रेडिट स्कोर को आसानी से चेक कर सकते हैं और यहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको यहाँ पर कई सारे बैंक और एनडीएससी कंपनियां मिल जाते हैं, आप चाहे तो किसी एक में भी कर सकते हैं या WIshfin के जरिए भी कर सकते हैं, आवेदन करते ही तुरंत ही आपको पता चल जाता है कि आप कितने पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल है और कुछ ही समय के भीतर पूरा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपको लोन मिल जाता है.
विशफिन पर सिबिल स्कोर देखे | WIshfin CIBIL Score Check
WIshfin पर सिबिल स्कोर चेक करना बहुत ही सरल होता है. यहां पर आप आसानी से सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं, इसके साथ अपने लोंस के बारे में जान सकते हैं. सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अगर अच्छा सिबिल स्कोर होता है तो आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है. इसके साथ समय-समय पर सिविल स्कोर चेक करते रहने से आप अपने सिविल स्कोर को सुधार भी सकते हैं. आइए जानते हैं WIshfin पर सिविल स्कोर कैसे देखें –
सबसे पहले आपको WIshfin डाउनलोड कर लेना है, इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है, आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो मोबाइल नंबर आपके पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है, तभी आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर पाएंगे, और आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना होगा. इसके बाद आपको आपका पर्सनल इंफॉर्मेशन भरना होगा जो आपके पेन कार्ड पर डाला हुआ है.
इसके बाद आपके सिविल से भी आपको ईमेल किया जाएगा और पूरा प्रोसेस होने के बाद आप WIshfin द्वारा आपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे. सिविल स्कोर के साथ आपको यह भी पता चलेगा कि आपका मौजूदा लोन कितना है किस लोन की कितनी EMI आपने भरा है और इसके साथ कितना लोन आपका क्लोज हो चुका है, यह पूरी जानकारी आप इस ऐप के जरिए पा सकते हैं.
विशफिन पर्सनल लोन की ब्याज दर | WIshfin Personal Loan Interest Rate
जहा से आवेदक को लोन मिलता है, वही बैंक या एनडीएससी द्वारा इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है. क्योंकि यहां पर कई सारे बैंक और एनडीएससी लिस्टेड है इसलिए ब्याज दर निर्धारित नहीं किया जा सकता. आपको जहां से लोन मिलता है वही संख्या द्वारा लगाया जाएगा. सभी संस्थाओं की बात करें तो यहां पर मिनिमम ब्याज दर 9.60% से शुरू होते हुए देख सकते हैं, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि आपको इसी ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा, क्योंकि आपको कौन सा बैंक या एनडीएससी से लोन मिल रहा है उसके बाद ही उसी बैंक या उसी एनडीएससी द्वारा बताया जायेगा की आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल रहा है.
WIshfin का इंटरेस्ट रेट पूर्ण रूप से क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है, इसके साथ जब भी लोन के लिए आवेदन किया जाता है लोन अमाउंट के साथ आपको कितना ब्याज लगाया गया है यह बता दिया जाता है.
निम्नतम | 9.60% |
अधिकतम | 35.00% |
विशफिन प्रोसेसिंग फी और चार्जेस | WIshfin Processing Fee and Charges
इंटरेस्ट रेट की तरह प्रोसेसिंग फी और अन्य फी के बारे में भी नहीं बताया जा सकता लेकिन यहां पर मिनिमम प्रोसेसिंग सी 2% से शुरू हो रहा है. जो आपको लोन देगा उस संस्था के आधार पर ही प्रोसेसिंग सी निर्धारित होगा.विशफिन
विशफिन पर्सनल लोन के लिए पात्रता | WIshfin Personal Loan Eligibility
क्योंकि पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है इसलिए और इसके साथ यहां पर आपको पर्सनल लोन लेने के लिए कोई भी गैरेंटि या संपार्श्विक देने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए लोन देने से पहले आपकी पात्रता को पूरा देखा जाएगा।. यह पात्रता व्यक्ति और स्थान के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है, जो आपके सिविल स्कोर और पिचले लोन ले रिकॉर्ड के हिसाब से भी निर्धारित किया जाएगा.
उम्र: यहाँ पर पर्सनल लोन लेने के लिए वेतन भोगी और स्व-रोजगार, दोनों के लिए लोन लेने की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है जो इस प्रकार का है-
वेतन भोगी के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष
स्व-रोजगार के लिए न्यूनतम 24 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
आय: यहां पर पर्सनल लोन लेने के लिए मासिक या वार्षिक आय देखा जाएगा. वेतन भोगी के लिए मासिक आय और स्व-रोजगार के लिए मासिक या वार्षिक आय का क्या है यह देखा जाएगा और उसके आधार पर ही लोन अमाउंट और लोन मिलेगा कि नहीं निर्धारित होगा. वेतन भोगी की मिनिमम मंथली इनकम 15000 से 20000 रुपए होना चाहिए, वही स्व-रोजगार के लिए उनके ITR देखा जाएगा.
ईएमआई रेश्यो: ऋण दाता आपकी ईएमआई को देखने के बाद ही लोन अप्रूव करेगा. अगर आपका मौजूदा कोई लोन है और आप फिर से लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ऋण दाता द्वारा दोनों लोन की ईएमआई को मिलाकर आपके पुरे इनकम की 50% तक ही आपको लोन दिया जाएगा, इससे अधिक होने पर आपको लोन नहीं दिया जाएगा.
रोजगार की अवधि- आपके काम को कितना समय हुआ है यह भी देखा जाएगा. आपके काम को कम से कम 2-3 वर्ष होने पर ही आपको लोन दिया जाएगा.
काम कर रहे ऑर्गेनाइजेशन का प्रकार: आवेदक कहां पर काम कर रहे हैं वह ऑर्गेनाइजेशन क्या है इसको देखने के बाद ही आपको लोन की स्वीकृति मिलती है. अगर ऑर्गेनाइजेशन बड़ा है तो जल्द ही लोन अप्रूव हो जाता है.
क्रेडिट स्कोर: आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए तब आपको आसानी से लोन मिल जाता है. अगर आप आपका क्रेडिट स्कोर 700 या 750 या इससे अधिक होता है तो जल्दी ही लोन अप्रूव हो जाता है.
निवास: आवेदक को अपने वर्तमान निवास स्थान पर कम से कम 1 से 2 वर्ष रहे हुए होना चाहिए, तभी लोन दिया जायेगा.
व्यवसाय का प्रकार: ऋण दाता यह भी देखते हैं कि आप कौन सा बिजनेस कर रहे हैं. आपके बिजनेस को कुछ समय होना चाहिए। आवेदकों की वर्तमान बिजनेस मौसम के आधार पर नहीं होना चाहिए, ऐसे बिजनेस को ही अप्रूव मिलेगा जो हर मौसम में चलता है, किसी एक मौसम में चलने वाले बिजनेस को अप्रूव नहीं किया जाएगा.
विशफिन कस्टमर केयर नंबर | WIshfin customer care number
संपर्क करें: | |
हेल्पलाइन नंबर: | +91-8882935454 +91-9873054225 |
ई-मेल: | appsupport@wishfin.com |
विशफिन पर्सनल लोन अप्लाई | WIshfin Personal Loan Apply
Step 1: सबसे पहले आपको WIshfin app को डाउनलोड करना होगा, नीचे आपको डाउनलोड लिंक दिया गया है.
Step 2: इसके बाद WIshfin पर रजिस्टर्ड कर लीजिए, याद रखिए रजिस्टर करते समय आपको वही फोन नंबर डालना है जो आपके पेन कार्ड के साथ जुड़ा हुआ है और आपके पास मौजूद होना चाहिए, अपने पास सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद रखें क्योंकि रजिस्टर्ड करते समय आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड का नंबर मांगा जाएगा
Step 3: अपना पूरा डिटेल भरना होगा और कुछ ही समय में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा
Step 4: रजिस्टर्ड होने के बाद आप आसानी से अपने क्रेडिट स्कोर को देख पाएंगे, इसके बाद आपको वहीं पर लोन का ऑप्शन मिलेगा जहां से आपको लोन के लिए आवेदन कर देना है.
जैसे ही आप पूरा फॉर्म भर देते हैं कुछ ही समय बाद आपको पता चल जाता है कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है या आपको लोन मिलेगा कि नहीं
Step 5: अगर लोन मिलता है तो पूरा डिटेल आ जाएगा, कितना लोन अमाउंट मिल रहा है, कितने समय के लिए मिल रहा है, आप अपने लोन अमाउंट को कम या ज्यादा कर सकते हैं और इसके साथ जो निर्धारित अवधि दिया जाएगा उसे कम या ज्यादा कर सकते हैं. पूरा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन भेज दिया जाता है.
Google Play “wishfin Download Link”
App Store “wishfin Download Link”
याद रखें Wishfin आपको कोई लोन नहीं देता, Wishfin बैंक या एनबीएफसी के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं, वही लोन प्रदान करते हैं. आप जैसे ही Wishfin पर रजिस्टर करेंगे और लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो किसी दूसरे प्रतिष्ठान द्वारा आपको लोन लिया जाता है. क्योंकि Wishfin 60 से भी ज्यादा प्रतिष्ठानों के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए लोन मिलना आसान होता है और बड़े-बड़े बैंक जैसे एसबीआई भी यहां पर लिस्ट लिस्टेड है.

WIshfin लॉगिन कैसे करें?
Wishfin के वेबसाइट या एप पर लॉगइन करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा. आपको वही मोबाइल नंबर या वही ईमेल आईडी डालना होगा जिससे आपने Wishfin पर रजिस्टर किया था.
अब आपको अपना पासवर्ड डाल देना है. अगर आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो आप ओटीपी के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको गेट ओटीपी (Get OTP) पर क्लिक करना होगा और आपने जो भी ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर डाला है वहां पर आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा, आपको वह OTP डाल देना है.
विशफिन पर्सनल लोन की रिव्यु | WIshfin Personal Loan Reviews
दोस्तों जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि WIshfin एक जानी-मानी फिनटेक कंपनी है और इसके साथ WIshfin को बहुत ही अच्छा रेटिंग भी मिला है जो 4.4 का है. इसने अब तक 35 लाख लोगों को लोन दिया हुआ है और अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया है. इसके हिसाब से देखें तो यह एक अच्छा प्लेटफार्म है लोन लेने के लिए.
वही हम अगर इसकी लोन व्यवस्था की बात करें तो सभी ऐप में की कुछ कमियां और कुछ अच्छाइयां हमें देखने को मिल जाता है.
एक लोन निर्भर करता है कि हमारा सिविल स्कोर या हमारा क्रेडिट स्कोर कैसा है, यहां पर भी हमारे सिविल स्कोर को बहुत ही महत्व दिया जाता है. अगर किसीका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तो उन लोगों को लोन मिल जाता है और नहीं होता है तो लोन उस समय नहीं मिल पाता.
लेकिन बाद में आपको कई सारी कंपनी मैसेज करती रहती है कि आपका लोन अप्रूव हो चुका है, लेकिन जब आप अप्लाई करते हैं तो फिर से लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है, जो एक बहुत बड़ी कमी है इस ऐप के अंदर, क्योंकि अगर आप लोन नहीं दे रहे है तो आपको मैसेज भी लोगों को नहीं करना चाहिए, और इसी वजह से कई लोगों ने इस ऐप को 1 स्टार का रेटिंग भी दिया है.
और बाकी हमारी पर्सनल इंफॉर्मेशन की बात करें तो क्योंकि हम लोग ऑलरेडी अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन को किसी को दे रहे हैं और उसके आधार पर ही लोन मिल रहा है, इसलिए हमारा पर्सनल इंफॉर्मेशन कई सारे लोगों के पास चला जाता है जो अगर हम लोग दूसरे ऐप्स में भी लॉगिन करते हैं तो सेम ही कंडीशन बन जाता है.
बाकी WIshfin कहता है की यह हमारे पर्सनल इंफॉर्मेशन को किसी को नहीं भेजता जहां से हमें कोई नुकसान हो सके.
अगर आप लोग लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो बता दे अगर आपका सिविल अच्छा है तभी आपको यहां पर लोन मिलने की हंड्रेड परसेंट उम्मीद होता है, और अच्छा नहीं है तब भी आपको कई बार लोन मिल जाता है लेकिन सभी को मिलेगा यह मुमकिन नहीं है.
कहीं पर भी लोन आवेदन करना चाहे यह काम आपको जरूर कर लेना चाहिए, ऐप डाउनलोड करने से पहले पूरे इंफॉर्मेशन को डिटेल से जरूर पढ़ें उसके बाद ही आप लोन अप्लाई करें.
FAQs
Q. क्या WIshfin सुरक्षित है?
- जी हां, WIshfin एक सुरक्षित ऐप है, इसने अब तक 35 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों को लोन दिया है और यहां पर दिए गए इंफॉर्मेशन को सुरक्षित तौर पर रखा जाता है, केवल आपके द्वारा आवेदन किए गए एप्लीकेशन फॉर्म को ऋणदाताओं को दिया जाता है जो आप को लोन मिलने में मदद करता है.
Q. क्या WIshfin असली है?
- जी हां WIshfin एक असली ऐप है, भारत के प्रमुख फिनटेक कंपनियों में से एक है WIshfin, जो हर महीने 70000 से भी ज्यादा लोगों को लोन देता है
Q. क्या मुझे WIshfin से 550 CIBIL स्कोर पे लोन मिल सकता है?
- WIshfin पर लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कूल कम से कम 700 या 750 या इससे अधिक होना चाहिए
Q. विशफिन पर 1 लाख के पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है?
- क्योंकि यहां पर आपको कहां से लोन मिलेगा ये लोन मिलने के बाद ही पता चलता है और उस बैंक का जो इंटरेस्ट है वही लगाया जाएगा, इसलिए विशफिन पर 1 लाख के पर्सनल लोन की ईएमआई ₹2,100/- से ₹3,000/- के भीतर होगा.