Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन कैसे ले, पात्रता और ब्याज दर क्या है जाने

Rate this post

Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023: अगर आप एक भरोसेमंद स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन (Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan in Hindi) ले सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन कैसे लें, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या है, क्या सुविधाएं आपको यहां पर मिल रहा है और कैसे आवेदन करेंगे

Table of Contents

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन – Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन सैलरीड पर्सन को और सेल्फ एंप्लॉयड दोनों को ही दिया जाता है, यहां पर आपको शुरुआती ब्याज दर 11.49% प्रति वर्ष से शुरू हो रहा है. उज्जीवन पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से ले सकते हैं.

लोन का नामUjjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023
इंटरेस्ट रेट11.49% से शुरू
लोन अवधिअधिकतम 5 वर्ष तक
ऑफिशियल वेबसाइटujjivansfb.in/
Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023

यह आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी बैंक है, जो भारत के स्मॉल फाइनेंस बैंक में एक अच्छी सर्विस के साथ कई तरह के लोन देता है, जिसमें आज हम जानेंगे उज्जीवन पर्सनल लोन के बारे में.

Piramal Finance Personal Loan in Hindi WIshfin Personal Loan 2023
L&T Finance Personal Loan Yes Bank पर्सनल लोन

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन कैसे ले?

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस पर्सनल लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिया जा सकता है, बहुत ही आसान प्रोसेस के साथ यहां पर आवेदन करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर लोन लेने के लिए भी आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और इसके साथ पर्सनल लोन के लिए आपको कोई भी संपार्श्विक देने की आवश्यकता नहीं है. यहां पर आपको एक निम्नतम ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन मिल जाता है.

आपको सबसे पहले अपनी पात्रता चेक कर लेना है और अपने पास सभी डॉक्यूमेंट को मौजूद रखना है, एक मौजूदा मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और फिर आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम के जरिए आवेदन करके उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें – HDFC पर्सनल लोन

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं – Features of Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan in Hindi

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अधिकतम 15 लाख रुपए तक पर्सनल लोन देता है.
  • यहां पर आपको बहुत ही कम ब्याज दरों के साथ पर्सनल लोन दिया जा रहा है, जो शुरू हो रहा है केवल 11.49% p.a. से.
  • पर्सनल लोन लेने के लिए भी यहां पर बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
  • यहां पर पर्सनल लोन सैलरी और सेल्फ एंप्लॉयड दोनों को ही दिया जाता है.
  • अगर आपका दूसरे बैंक पर पर्सनल लोन चल रहा है तो आप उस लोन का बैलेंस ट्रांसफर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर भी कर सकते हैं.
  • इस पर्सनल लोन को किसी भी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते हैं, चाहे शादी हो, पढ़ाई हो, कोई इमरजेंसी हो, या घर बनाने से लेकर घर के सामान खरीदने तक आप यह लोन ले सकते हैं.
  • लोन लेने के बाद अगर आप हर मासिक ईएमआई को सही समय पर भरते हैं, कोई भी ईएमआई डिफॉल्ट नहीं होता है, तो बैंक आपको 9 महीने के बाद पर्सनल लोन के ऊपर टॉप अप लोन भी देता है.
  • बहुत ही आसान लोन प्रोसेस के साथ आपको यहां पर पर्सनल लोन मिल जाता है.

यह भी पढ़ें – Yes Bank पर्सनल लोन

जरूरी बात

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन जब भी लेते हैं तो बैंक एक इंश्योरेंस भी करवाता है, क्योंकि अगर किसी कारण वर्ष उधारकरता को कुछ हो जाता है तो बैंक रिस्क के ही अपने पैसे को रिकवर कर पाए और इसके साथ उधारकरता के परिवार को भी कोई समस्या नहीं हो.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन पात्रता – Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Eligibility 

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • कोई भी सैलरी पर्सन या सेल्फ एंप्लॉयड यहां पर पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल है.
  • आवेदक के पास एक नियमित आय का स्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक अगर एक सैलरीड पर्सन है तो उनकी मासिक वेतन ₹15000 रुपए या इससे अधिक होना चाहिए,
  • और अगर आवेदक एक सेल्फ एंप्लॉयड है तो उन की वार्षिक आय कम से कम 5 लाख रुपए या इस से अधिक होना चाहिए.
  • अगर कोई सैलरी पर जाने यहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो उनके मौजूदा नौकरी को कम से कम 1 साल होना चाहिए.
  • और अगर आवेदक एक सेल्फ एंप्लॉयड है तो उनके काम को कम से कम 3 साल होना चाहिए और मौजूदा काम के जगह और काम को काम से काम 2 साल होना चाहिए.
  • आप जहां पर रह रहे हैं उस स्थान पर ही आपको कम से कम 2 या 3 साल होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु निम्नतम 22 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक के पास एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर – Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Interest Rate

फ़िलहाल, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.49% प्रति वर्ष से शुरू हो रहा है, जो अधिकतम 16.49%  प्रति वर्ष तक जा सकता है. जो आवेदन की क्रेडिट स्कोर, पिछले लोन रिकॉर्ड, लोन अमाउंट और लोन अवधि इन सभी बातों को देखने के बाद बैंक द्वारा तय किया जाएगा

न्यूनतम ब्याज दर11.49%
अधिकतम ब्याज दर16.49%
औसत ब्याज दर13.99%
Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन शुल्क – Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Fee and Charges

प्रोसेसिंग फीलोन अमाउंट का 2% देना होगा
प्री- क्लोज़र चार्ज लोनबकाया मूल राशि के ऊपर अधिकतम 3% तक देना होगा
लेट पेमेंट चार्जहर ईएमआई पर ₹250 देना होगा
चेक बाउंस चार्ज250 + GST देना होगा
Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Charges

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज – Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Required Documents

आइए जानते हैं लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • और बैंक डिटेल

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करें – Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Apply

Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023
Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023 Apply

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Apply Online

Step 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए बैंक के इस “ujjivansfb.rupeepower.com” वेबसाइट पर जाना होगा

Step 2: जहां पर आप तीन आसान प्रक्रिया से  अप्लाई करके लोन ले सकते हैं

1 – Provide Info

2 – View Quote और

3 – Approval

Step 3: आपसे पूछा जाएगा कि आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मौजूदा कस्टमर है या नहीं, अगर आप है तो Yes करें नहीं है तो No करे.

Step 4: इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको पर्सनल डिटेल भरना होगा, जैसे आपकी ऑफिस सिटी, डेट ऑफ बर्थ, आपका एंप्लॉयमेंट टाइप जिसमे आप  सैलरी है यहां सेल्फ एंप्लॉयड, इसके बाद कंपनी नेम, आपकी मंथली इनकम, अगर कोई लोन चल रहा है तो उसकी EMI, मौजूदा क्रेडिट कार्ड ki बकाया राशि, आपके पास के उज्जीवन बैंक के ब्रांच, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा.

Step 5: इसके बाद आपके सामने आपको कितना अमाउंट दिया जाएगा या आप लोन के लिए पात्र हैं कि नहीं आपको बताया जाएगा, और कुछ ही समय बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे

Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan Offline Apply

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आपके नजदीकी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्रांच पर जाना होगा, वहां आपको बैंक के अधिकारी से मिलकर पर्सनल लोन के बारे में पूछना होगा, आप अपने साथ सभी दस्तावेजों को लेकर जाएं.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

टोल-फ्री नंबर1800 208 2121
ईमेल आईडीcustomercare@ujjivan.com
Ujjivan Bank Customer Care Number

FAQs

Q. उज्जीवन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से यहां पर पर्सनल लोन ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां अपने पर्सनल डिटेल को भड़कर आप बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Q. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में पर्सनल लोन का न्यूनतम सैलरी क्या है?

  • वेतनभोगियों के लिए मासिक सैलरी 15000 रुपये या उससे अधिक होना चाहिए.

Q. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में लोन के लिए कौन पात्र है?

  • कोई भी सैलरी या सेल्फ एंप्लॉयड यहां पर पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं, जिनको भारतीय नागरिक होना पड़ेगा और इसके साथ रेगुलर मासिक इनकम होना चाहिए.

Q. उज्जीवन बैंक में पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर क्या है?

  • उज्जीवन बैंक में पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.