L&T Finance Personal Loan 2023: दोस्तों आज हम एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन (L&T Finance Personal Loan in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप एलएनटी फाइनेंस कंज्यूमर लोन (L&T Finance Consumer Loan) की तरफ जा सकते हैं, क्योंकि एलएनटी फाइनेंस पर्सनल लोन को ही (L&T Finance Consumer Loan) लोन के नाम से जाना जाता है.
WIshfin Personal Loan 2023 | Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan 2023 |
Piramal Finance Business Loan | Piramal Finance Home Loan |
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन 2023 – L&T Finance Personal Loan 2023
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन जिसे L&T Finance Consumer Loan भी कहां जाता है, जो आप अपनी जरूरत के किसी भी काम के लिए ले सकते हैं, घर बनाने से लेकर, कहीं घूमने जाने तक, पढ़ाई या शादी ऐसे कई सारे जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.
एलएनटी पर्सनल लोन आप को अधिकतम 7 लाख रूपए तक दिया जाता है और इसका ब्याज दर भी बहुत ही कम है जो 11% प्रति वर्ष से शुरू हो रहा है. एलएनटी पर्सनल लोन ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कई तरह की विशेषताओं के साथ डिजाइन किया गया है, अगर आप यहां से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो डिजिटली बहुत ही आसान प्रक्रिया के साथ ले सकते हैं.
लोन का नाम बैंक | L&T Finance Personal Loan 2023 |
ब्याज दर | 12.99% p.a. से शुरू |
लोन राशि | न्यूनतम – ₹1 लाख अधिकतम – ₹10 लाख |
ऑफिशियल वेबसाइट | ltfs.com/ |
यह भी पढ़ें – एसबीआई पर्सनल लोन
एल एंड टी पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें?
एलएनटी पर्सनल लोन (L&T Personal Loan) प्राप्त करने के लिए इसके पात्रता को पूरा करना होगा, जो बहुत ही साधारण है. यह लोन वेतनभोगी और स्व-नियोजित पेशेवर दोनों को ही दिया जाता है, बस आपकी एक अच्छी आई स्रोत होना चाहिए और आय आपके बैंक खाते में जमा होना चाहिए, तब आप आसानी से इस लोन को प्राप्त कर सकते है.
इस लोन को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष या इससे ऊपर के सभी व्यक्ति इस लोन के लिए पात्र हैं और अधिकतम आयु 57 वर्ष है. आप यहाँ लोन डिजिटली और तत्कालीन ही प्राप्त कर सकते है.
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन कब ले सकते हैं
आप अपनी किसी भी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए एलएनटी फाइनेंस कंज्यूमर लोन (L&T Finance Consumer Loan) या पर्सनल लोन ले सकते हैं, जैसे-
- किसी त्योहार के लिए अगर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप L&T Finance Consumer Loan ले सकते हैं.
- इसके साथ कई बार शादियों के लिए लोगों को पैसों की आवश्यकता होती है तब भी आप यहां से L&T Finance Consumer Loan ले सकते हैं.
- घर के कामों के लिए भी यहां पर लोन ले सकते हैं, जैसे घर की नवीनीकरण या घर के सामान खरीदने के लिए.
- उच्च शिक्षा या पढ़ाई के लिए भी आप यहां पर लोन ले सकते हैं.
- कोई भी मेडिकल एमरजैंसी या किसी चिकित्सा के लिए भी आप यहां पर L&T Finance Consumer Loan ले सकते हैं.
- आप अपनी किसी भी वित्तीय कार्य को समाधान करने के लिए यहां से लोन ले सकते हैं.
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषताएं – Features of L&T Finance Personal Loan
- एलएनटी फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए फिलहाल आपको कोई भी कोई भी आय का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है.
- अधिकतम लोन राशि 7 लाख रुपए तक दिया जाता है.
- ब्याज दर भी बहुत ही कम देखने को मिल रहा है जो 11% प्रतिवर्ष से शुरू हो रहा है.
- संपूर्ण डिजिटल प्रक्रिया के साथ आप यहां पर लोन दिया जाता है.
- अगर आप पत्र होते हैं तो तुरंत ही लोन संवितरण कर दिया जाता है.
- सबसे बड़ी बात यहां पर फिलहाल लोन लेने के लिए कोई भी आय का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है.
L&T Finance Pre-approved Personal Loan क्या है?
जिन ग्राहकों के साथ एलएनटी फाइनेंस का अच्छा संबंध है, जो ग्राहक अपने खाते का नियमित रूप से लेनदेन कर रहे हैं, इसके साथ वह अपने फिक्स्ड डिपाजिट चला रहे है, या क्रेडिट कार्ड को अच्छी तरह चला रहे है, या फिर पिछला लोन अच्छी तरह चुकाया हुआ है.
तो उन ग्राहकों को एलएनटी फाइनेंस द्वारा लोन प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है या वह लोग एलएनटी फाइनेंस प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन लोन के लिए पात्र होते हैं, जिन्हें कंपनी द्वारा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन दिया जाता है.
एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए पात्रता – Eligibility for L&T Finance Personal Loan
- कोई भी भारतीय नागरिक इस लोन के लिए पात्र हैं.
- जिनकी आयु 23 वर्ष से ऊपर और 57 वर्ष के भीतर है.
- यहां पर लोन लेने के लिए आपके पास एक बेड आईडी प्रमाण होना चाहिए और
- आवेदक के पास आय का अच्छा स्रोत होना चाहिए.
एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपनी एलिजिबिलिटी जरूर चेक कर ले =
“L&T Finance Personal Loan Eelegibilty Check..”
एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर – L&T Finance Personal Loan Interest Rate
एलएनटी फाइनेंस पर्सनल लोन का ब्याज दर 11% से शुरू हो रहा है, जो आवेदक की क्रेडिट स्कोर और अन्य बातों को देखने के बाद निर्धारित किया जाता है.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक है और बैंक के साथ अच्छे संबंध है तो आपको शुरुआती ब्याज दर से ही लोन दिया जाता है.
ब्याज दर | 11.99% (प्रति वर्ष) |
“Check All Bank Latest Personal Loan Interest Rates here..”
ऋण राशि
न्यूनतम ऋण राशि | ₹ 50,000/- |
अधिकतम ऋण राशि | ₹ 7 लाख |
लोन अवधि
न्यूनतम लोन अवधि | 12 महीने से |
अधिकतम लोन अवधि | 48 महीने |
L&T Finance Personal Loan Fee and Charges
प्रोसेसिंग फी | अधिकतम 2% तक + लागू कर |
चुकौती बाउंस चार्ज | ₹350/- + लागू कर |
पार्ट प्रीपेमेंट चार्ज (वर्ष में 25% तक दो बार की अनुमति है) | बकाया राशि के 5% तक + लागू कर |
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज – L&T Finance Personal Loan Documents Required
पहचान का प्रमाण
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर कार्ड
निवास का प्रमाण
- राशन कार्ड
- बिजली का बिल या
- पासपोर्ट देना होगा
आय प्रमाण (यदि आवश्यक हुआ तो)
वेतनभोगी के लिए-
- पिछले 3 महीने सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (जिसमें सैलरी आती हो)
स्व-रोज़गार के लिए
- आईटीआर (ITR)
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (अनिवार्य है)
एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे ले?
L&T Finance Personal Loan के लिए आप जैसे चाहे आवेदन कर सकते हैं, आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके की सुविधा मिल जाता है. ऑनलाइन आवेदन आप बहुत ही सरल प्रक्रिया के साथ कर सकते हैं, वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इनके ऑफिस जाकर जो भी आपके पास में मौजूद है, वहां जाकर आपको आवेदन करना होगा.

हालांकि कई जगहों पर हो सकता है आपको इनका ऑफिस ना मिले, या फिर आपसे बहुत दूर हो जाए इस से अच्छा है कि आप ऑनलाइन ही आसानी के साथ यहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें.
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें – L&T Finance Personal Loan Apply Online
दोस्तों एलएनटी फाइनेंस पर्सनल लोन या जिससे L&T Finance Consumer Loan कहां जाता है, इसे आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं, पहला है आप एलएनटी फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट “ltfs.com/” पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर आप इनके द्वारा बनाया गया Planet L&T Finance ऍप के द्वारा भी कर सकते है.
“Apply link for L&T Finance Personal Loan..”
जैसे ही आप एलएनटी फाइनेंस के ऑफिशियल वेबसाइट के कंज्यूमर लोन से आवेदन करेंगे, तो सबसे पहले आपको लॉगिन या रजिस्टर्ड करने की ऑप्शन दिखाई देगा, अगर आप पुराने ग्राहक है तो लॉगिन कर सकते हैं और अगर आप नए ग्राहक हैं तो आपको रजिस्टर करके लोन के लिए आवेदन करना होगा रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना डिटेल भरना होगा
वही अगर आप ऐप के जरिए करते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं, सबसे पहले आपको ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद अपने मोबाइल नंबर दे कर और अपना पूरा डिटेल भरकर रजिस्टर करना होगा
जैसे ही रजिस्टर्ड करेंगे आपके सामने सभी ऑप्शन खुल जाएगा, और आपको लोन आवेदन करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा जहां से आप लोन अप्लाई कर सकते हैं.
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर – L&T Finance Personal Loan Contact Number
टोल फ्री नं. (1800-209-4747)
कंज्यूमर लोन – 7264888777
ईमेल- customercare@ltfs.com
FAQs
Q. मुझे एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
- एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन अधिकतम 7 लाख रूपए तक प्राप्त कर सकते हैं.
Q. एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन का ब्याज दर क्या है?
- एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन (Consumer Loan) का ब्याज दर 11% p.a से शुरू हो रहा है.