Aditya Birla Personal Loan 2023: आइए जानते हैं आदित्य बिरला पर्सनल लोन कैसे ले (Aditya Birla Personal Loan Kaise Le), आदित्य बिरला पर्सनल लोन की ब्याज (Aditya Birla Personal Loan Interest Rate) दर क्या है, और कैसे आवेदन करेंगे. आदित्य बिरला से पर्सनल लोन, घर के कोई भी समस्या को दूर करने के लिए, या घर के किसी भी काम के लिए लिए, या शादी, बच्चों की पढ़ाई या कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए, इन सभी कार्यों के लिए आप आदित्य बिरला पर्सनल लोन ले सकते हैं. आदित्य बिरला पर्सनल लोन अधिकतम ₹50 लाख तक देता है. आप कहीं भी नौकरी करते हैं, आपको यहां से आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है.
आदित्य बिरला पर्सनल लोन के बारे में आपके मन में कोई भी शंका हो “आदित्य बिरला पर्सनल लोन कैसे ले” इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी सारी शंकाएं दूर हो जाएंगी, आज हम जानेंगे
- Purpose of Loan
- All Loan Details
- Loan Process
आदित्य बिरला पर्सनल लोन कैसे ले – Aditya Birla Personal Loan 2023
आदित्य बिरला पर्सनल लोन फिलहाल आपको 13% की ब्याज दर पर दिया जा रहा है, जो आप अपने किसी भी पर्सनल आवश्यकता को पूरा करने के लिए ले सकते हैं. यहां पर निम्नतम ₹1 लाख से अधिकतम ₹50 लाख तक लोन दिया जाता है, इतना बड़ा लोड़ा लोन अमाउंट जो अक्सर ही हमें दूसरे बैंकों पर देखने को नहीं मिलता. लोन चुकाने के लिए भी यहां पर एक अधिकतम समय सीमा दिया गया है जो 72 महीनों का है इतना लंबा समय भी हमें दूसरी जगहों पर देखने को नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें – एसबीआई पर्सनल लोन
लोन का नाम बैंक | Aditya Birla Personal Loan |
ब्याज दर | 13% p.a. से शुरू |
लोन राशि | न्यूनतम – ₹1 लाख अधिकतम – ₹50 लाख |
ऑफिशियल वेबसाइट | adityabirlacapital.com/ |
आदित्य बिरला से पर्सनल लोन कब ले सकते हैं-
- घर में आई कोई भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए आप यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
- घरेलू कोई भी सामान खरीदने के लिए यहां तक कि घर बनाने के लिए भी सामान खरीदने के लिए आप यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
- घर के साज सज्जा के लिए या घर में कोई इलेक्ट्रिक सामान खरीदने के लिए आप यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
- अपने बच्चों की पढ़ाई यहां तक कि अगर आप खुद भी पढ़ना चाहे तब भी आप यहां से पर्सनल लोन सकते हैं.
- खुद की शादी या बच्चों की शादी या घर में आई शादी के लिए आप यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
- कहीं पर घूमने जाने के लिए, किसी भी तरह के यात्रा के लिए आप यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Central Bank of India Personal Loan 2023
आदित्य बिरला पर्सनल लोन की विशेषताएं – Features of Aditya Birla Personal Loan
- लोन चुकाने के लिए आपको एक लंबा चुकौती समय दिया गया है, जो अधिकतम 7 साल का है.
- यहां पर पर्सनल लोन भी बहुत ही ज्यादा मात्रा में देखने को मिलता है, जो अधिकतम 50 लाख तक दिया जाता है.
- लोन ECS/NACH के जरिए भी चुका सकते हैं.
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के सुरक्षा या संपार्श्विक देने की कोई भी आवश्यकता नहीं है.
- और अच्छी बात यह है कि आप आपने साथ एक सह-आवेदक जोड़कर एक ज्यादा लोन अमाउंट भी ले सकते हैं.
- Aditya Birla Personal Loan का प्रोसेस बहुत ही जल्दी होता है और अगर आप एलिजिबल होते हैं तो कम समय के भीतर हैं आपके अकाउंट में लोन का भुगतान भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें – IndusInd Personal Loan 2023
आदित्य बिरला पर्सनल लोन पात्रता – Aditya Birla Personal Loan Eligibility
- आवेदक की आयु निम्नतम 23 वर्ष होनी चाहिए और लोन चुकाने की आयु सीमा 60 वर्ष तक दिया गया है, यानी 60 वर्ष तक की लोन ख़त्म हो जाना चाहिए.
- यहां पर लोग केवल सैलरीड पर्सन को ही दिया जाता है. चाहे वह कहीं भी नौकरी करें उनकी मासिक सैलरी बैंक पर आनी चाहिए.
- लोन लेने के लिए आप की मासिक आय देखी जाएगी.
- यहां पर लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी निर्भर करता है.
- आपकी नौकरी की प्रोफाइल चेक किया जाएगा. जिसमें आवेदक जहां पर हैं, कम से कम 2 साल से वहां पर नौकरी कर रहे रहे हो.
- आवेदक किसी भी लोन के डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
- और फिलहाल आवेदक का कोई लोन चल रहा है या नहीं बैंक में भी दिखेगा.
यह भी पढ़ें – NAVI पर्सनल लोन कैसे ले
आदित्य बिरला पर्सनल लोन ब्याज दर – Aditya Birla Personal Loan Interest Rate
ब्याज दर (प्रति वर्ष) | |
न्यूनतम | 13% से शुरू |
अधिकतम | 28% तक |
“Check All Bank Latest Personal Loan Interest Rates here..”
आदित्य बिरला पर्सनल लोन शुल्क – Aditya Birla Personal Loan Fee and Charges
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन राशि की 2% तक देना होगा |
प्री- क्लोज़र शुल्क | ₹1,000 + GST |
पार्ट प्रीपेमेंट शुल्क | यदि कुल लोन राशि का 20% तक – शून्य
20% से ज्यादा करने पर – 3% + GST |
फोरक्लोज़र शुल्क | कुल बकाया राशि का 4% + GST |
आदित्य बिरला पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज – Aditya Birla Personal Loan Required Documents
आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड अपने पर्सनल लोन के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की मांग करता है, फिर भी कई बार लोन देने के लिए कुछ और डॉक्यूमेंट के बारे में ही कह सकता है, जिसे आपको जमा करना होगा। नीचे दिए गए न्यूनतम डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन कर सकते हैं-
- आवेदक की फोटोग्राफ
- साथ पूरी तरह से सही से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- पैन कार्ड
- KYC दस्तावेज
- आइडेंटिटी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- सैलरी स्लिप (पिछले 3 महीने की)
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने की)
यह भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे ले
आदित्य बिरला पर्सनल लोन अप्लाई करें – Aditya Birla Personal Loan Apply
आदित्य बिरला पर्सनल लोन के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं, जहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं और वही कोई परेशानी होने पर यहां के कस्टमर केयर से कॉल करके भी परामर्श ले सकते हैं.
आदित्य बिरला पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?
Online Apply:
Step 1: आपको आदित्य बिरला कैपिटल (Aditya Birla Capital) की ऑफिशियल वेबसाइट “adityabirlacapital.com” पर जाना होगा, ऊपर ही आपको “FINANCING” का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां जाकर “Personal Finance” पर क्लिक करें, आप पर्सनल लोन के ऑफिशियल पेज “Aditya Birla Personal Loan” पर पहुंच जाएंगे, आपको “Apply Now” वतन मिलेगा वहां क्लिक करें. आप पर्सनल लोन के “Aditya Birla Personal Loan Application Form” तक पहुंच जाएंगे.
Step 2: एप्लीकेशन फॉर्म में आपको आपका नाम जो आपके पेन कार्ड पर है वो भरना होगा.
इसके बाद अपना फोन नंबर जो आपके पास है या जो आपके बैंक के साथ लिंक है और आपके पास है वह फोन नंबर डालें, जहां पर आप को एक ओटीपी (OTP) आएगा.
इसके बाद आपको आपका ईमेल डालना होगा
और आपको अपने जगह को चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा एरो के साथ “You Stay In” चुनना होगा.
नीचे आपको एक छोटा सा बॉक्स मिलेगा उस पर टिक कर दे
और “SUBMIT” पर क्लिक करें.
Step 3: आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे डालने के बाद आपको आपका डिटेल भरना होगा और डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा, अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको लोन मिल जाएगा और कुछ समय बाद बैंक द्वारा कॉल करके आगे का प्रोसेस आपको बताया जाएगा.
आदित्य बिरला पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन कैसे आवेदन करें?
Offline Apply: ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी आदित्य बिरला कैपिटल के ब्रांच पर जाएं और वहां के अधिकारी से पर्सनल लोन के बारे में पूछे, आप अपने साथ अपना डॉक्यूमेंट लेकर जाएँ.
Aditya Birla Personal Loan Calculator
Personal Loan Eligibility Calculator
आदित्य बिरला पर्सनल लोन लेने से पहले, आप यहां पर पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल है कि नहीं यह चेक करके देख सकते हैं, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इससे आप जान सकेंगे कि आपको लोन मिलेगा कि नहीं और कितना लोन मिल सकता है.

आदित्य बिरला पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – “Personal Loan Eligibility Calculator”
- सबसे पहले आपको कितना लोन चाहिए वह भरे.
- इसके बाद मासिक होम फिक्स्ड सैलरी भरे
- फिर शुद्ध मासिक परिवर्तनीय वेतन भरे
- फिर मौजूदा मासिक दायित्व भरे
- लोन अवधि चुने (1 से 7 के बीच)
- हुए अंत में ब्याज दर भरे (%)
- और फिर Calculate now पर क्लिक करें, आपकी एलिजिबिलिटी चेक होकर लोन अमाउंट आ जाएगा.
Personal Loan EMI Calculator
आप चाहे तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए EMI केलकुलेटर का उपयोग करके भी EMI कैलकुलेशन करके देख सकते हैं.
या आप Aditya Birla Personal Loan EMI Calculator पर भी कैलकुलेट कर सकते हैं, आदित्य बिरला पर्सनल लोन कैलकुलेटर के लिए यहां क्लिक करें – “Aditya Birla Personal Loan EMI Calculator”
- सबसे पहले आपको अपना लोन अमाउंट भरना है.
- इसके बाद लोन टेन्योर चुने, जो 1 से 7 साल के भीतर होना चाहिए.
- और इसके बाद रेट ऑफ इंटरेस्ट को चुने.
- आपका EMI कैलकुलेट होकर आ जाएगा, आप जान सकेंगे आपका टोटल इंटरेस्ट कितना होगा और आप टोटल कितना पे करेंगे.
आदित्य बिरला पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
- टोल-फ्री नंबर: 1800-270-7000
- ई-मेल करें: care.finance@adityabirlacapital.com
FAQs
Q. आदित्य बिड़ला पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?
- आदित्य बिड़ला पर्सनल लोन की ब्याज दर 13% शुरू हो रहा है.
Q. आदित्य बिरला कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें?
- आदित्य बिरला कैपिटल से पर्सनल लोन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं, ऑनलाइन लेने के लिए आप आदित्य बिरला की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपना डिटेल भरना होगा और ऐसे आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Q. आदित्य बिरला पर्सनल लोन कितने सालों के लिए मिलता है?
- आदित्य बिरला पर पर्सनल लोन एक लंबे समय तक दिया जाता है जो, 1 साल से 7 सालों के लिए दिया जाता है.