क्या आप एसबीआई से SBI NRI Home Loan लेना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं एसबीआई एनआरआई होम लोन (SBI NRI Home Loan 2023) कैसे ले, एसबीआई एनआरआई होम लोन के लिए पात्रता क्या है, इसका ब्याज दर क्या है और इसकी विशेषताएं क्या है.
Also Read-
होम लोन को एसबीआई में ट्रांसफर कैसे करें | एसबीआई होम लोन 2023 |
SBI Home Top Up Loan 2023 | होम लोन लेने से पहले जान ले ये सबसे महत्वपूर्ण बातें |
एसबीआई एनआरआई होम लोन (SBI NRI Home Loan 2023)
SBI NRI Home Loan 2023: दोस्तों अगर आप एसबीआई एनआरआई होम लोन लेना चाहते हैं तो एसबीआई एनआरआई होम लोन (SBI NRI Home Loan 2023) की तरफ जा सकते हैं. क्योंकि एसबीआई एनआरआई होम लोन आपको बहुत ही कम ब्याज दर के साथ और बहुत ही आसान प्रक्रिया के साथ उपलब्ध हो जाता है, और एसबीआई एनआरआई होम लोन 9.75% प्रति वर्ष शुरुआती ब्याज दर से शुरू मिल रहा है.
क्योंकि एसबीआई पब्लिक सेक्टर बैंकों में एक बहुत ही बड़ा बैंक है, इसलिए ज्यादातर लोग हैं यहां पर एसबीआई एनआरआई होम लोन लेना चाहते हैं.
लोन का नाम | SBI NRI Home Loan 2023 |
इंटरेस्ट रेट | 9.75% से शुरू |
अधिकतम लोन राशि | 3 Cr. |
लोन अवधि | अधिकतम 30 वर्ष तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | homeloans.sbi |
यह भी पढ़ें – SBI Business Loan
एसबीआई एनआरआई होम लोन कब है (When is SBI NRI Home Loan due)?
एसबीआई एनआरआई होम लोन (SBI NRI Home Loan) खास करके अनिवासी भारतीय Non Resident Indians (NRIs) और भारतीय मूल के व्यक्ति Persons of Indian Origin (PIOs) के लिए डिजाइन किया गया है.
एसबीआई एनआरआई होम लोन की विशेषताएं (SBI NRI Home Loan Features)
- क्योंकि अक्सर हमें एसबीआई पर कम इंटरेस्ट रेट देखने को मिल जाता है जो हमें SBI NRI Home Loan पर भी देखने को मिल जाता है,
- और अगर कोई महिला यहां पर होम लोन के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें इंटरेस्ट रेट पर छूट मिल जाता है,
- बहुत ही कम प्रोसेसिंग फी के साथ आपको SBI NRI Home Loan मिल जाता है,
- कोई हिरन चार्ज नहीं लगाया जाता,
- अगर आप प्रीपेमेंट करते हैं तो आप पर कोई भी प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लगाया जाता,
- होम लोन में आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिल जाता है,
- इंटरेस्ट आपको डेली रिड्यूजिंग बैलेंस के साथ उपलब्ध होता है,
- लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 30 सालों का समय मिल जाता है,
- SBI NRI Home Loan घर और मकान से संबंधित किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते हैं, जिसमें नया घर खरीदने के लिए, घर बनाने के लिए, प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन का काम करने के लिए, घर जोड़ने के लिए, ऐसे कई सारे कामों के लिए ले सकते हैं,
- आप SBI NRI Home Loan का आवेदन कहीं से भी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं,
- आप SBI NRI Home Loan फिक्स्ड और फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं,
- बहुत ही सरल प्रक्रिया के साथ तुरंत ही SBI NRI Home Loan का आवेदन कर सकते हैं,
- मौजूदा होम लोन का टेकओवर करना चाहते हैं,
- आवेदक लोन अमाउंट को बढ़ाने के लिए अपने पति या पत्नी को जोड़ सकते हैं (लेकिन याद रखें उनका क्रेडिट स्कोर और पिछले लोन रिकॉर्ड अच्छा हो)
- यहाँ पर आपको मोरोटोरियम अवधि भी मिल जाता है.
एसबीआई एनआरआई होम लोन की पात्रता (SBI NRI Home Loan Eligibility)
- एसबीआई एनआरआई होम लोन केवल NRIs और PIOs को ही दिया जाता है
- लोन लेने के लिए निम्नतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक ही लोन दिया जाएगा
- लोन लेने के लिए आवेदक के पास भारतीय पासपोर्ट और इसके साथ, वीजा होना चाहिए.
- आय का स्थायी साधन और अच्छा स्रोत होना चाहिए,
- न्यूनतम वार्षिक आय काम से काम USD 6000 होना चाहिए,
- किसी भी अच्छे प्रतिष्ठान के कर्मचारी होना चाहिए,
- उस प्रतिष्ठान में काम करते हुए उन्हें कम से कम 2 साल या इससे अधिक होना चाहिए,
- आवेदकों को एप्लीकेंट या गारंटी के रूप में एक भारतीय निवासी जोड़ना होगा.
एसबीआई एनआरआई होम लोन की प्रोसेसिंग फीज (SBI NRI Home Loan Processing Fee)
प्रोसेसिंग फी- | 0.35% (पुरे ऋण राशि का) + GST देना होगा, या न्यूनतम ₹.2000 + GST से अधिकतम ₹.10000 + GST देना होगा. |
लोन चुकाने का समय (Loan Tenure)
आयु सीमा (Age Limit) | निम्नतम 18 वर्ष अधिकतम 60 वर्ष |
एसबीआई एनआरआई होम लोन ब्याज दर (SBI NRI Home Loan Interest Rate)
Term Loan | 9.75% p.a. |
Overdraft | 10.15% p.a. |
एसबीआई एनआरआई होम लोन प्रोसेसिंग फी (SBI NRI Home Loan Processing Fee)
प्रोसेसिंग फी- | 0.35% (पुरे ऋण राशि का) + GST देना होगा, या न्यूनतम ₹.2000 + GST से अधिकतम ₹.10000 + GST देना होगा. |

SBI NRI Home Loan EMI Calculator | “Click Here” |
Apply For SBI NRI Home Loan | “Click Here” |
SBI NRI Home Loan Application Form pdf Download | “Click Here” |
FAQs
Q. एसबीआई एनआरआई होम लोन के लिए न्यूनतम सैलरी क्या है?
- एसबीआई एनआरआई होम लोन के लिए न्यूनतम मासिक सैलरी $500 USD होना चाहिए
Q. एसबीआई एनआरआई को कितना होम लोन देता है?
- एसबीआई एनआरआई को अधिकतम 3 Cr. त होम लोन देता है.
Q. अगर मैं एनआरआई हूं तो क्या मुझे SBI NRI Home Loan मिल सकता है?
- जी हाँ, आप कही भी रहते हो, आप एसबीआई पर आसानी से SBI NRI Home Loan ले सकते है.
Q. एसबीआई एनआरआई होम लोन में अधिकतम पुनर्भुगतान अवधि क्या है?
- एसबीआई एनआरआई होम लोन में पुनर्भुगतान के लिए अधिकतम 30 वर्ष का समय मिलता है.
Q. क्या मैं एसबीआई एनआरआई होम लोन आवेदन करने के लिए सह-आवेदक जोड़ सकता हूं?
- जी हाँ, एसबीआई एनआरआई होम लोन आवेदन करने के लिए आप सह-आवेदक जोड़ सकते है, इससे आपको अधिकतम लोन राशि प्राप्त होती है और आसानी से लोन मिल जाता है. इसके साथ अगर आप एक महिला सह-आवेदक आवेदक जोड़ते हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट पर छूट भी मिल जाता है.