अगर आप SBI Home Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको, एसबीआई होम लोन के लिए दस्तावेज (SBI Home Loan Documents in Hindi) इस लेख में पूरी सूची SBI Home Loan Documents in Hindi में दिया गया है, क्युकी SBI Home Loan Documents क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए यह जान लेना बहुत ही जरूरी है.
यहां पर होम लोन के लिए वेतन भोगियों के लिए और गैर वेतन भोगियों के लिए मांगे गए SBI Home Loan Documents में कुछ अंतर या थोड़े से अलग SBI Home Loan Documents देने पड़ते हैं.
जब भी हम एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन करने जाते हैं तो कई बार डॉक्यूमेंट के कारण या डॉक्यूमेंट पूरे ना होने के कारण लोन रिजेक्ट हो जाता है. इसलिए आज हम आप लोगों के पास SBI Home Loan Documents पूरी जानकारी लेकर आए हैं ताकि आप पहले से ही SBI Home Loan के लिए डॉक्यूमेंट को तैयार कर पाए.
एसबीआई होम लोन आवश्यक दस्तावेज – SBI Home Loan Documents Required in Hindi
एसबीआई पर सभी प्रकार के होम लोन के लिए डॉक्यूमेंट की सूची लगभग एक समान ही है, जिसकी पूरी लिस्ट आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. अगर आप एसबीआई पर होम लोन लेना चाहते हैं, चाहे वह एसबीआई रेगुलर होम लोन हो या अन्य होम लोन आपके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी होना जरूरी है ताकि आपका लोन रिजेक्ट ना हो.
आइए हम एसबीआई होम लोन की आवश्यक दस्तावेजों की सूची देख लेते हैं, यह सूची सभी एसबीआई होम लोन के लिए ही लागू होगा
सभी आवेदकों के लिए
- सही और पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र
- 3 पासपोर्ट आकार की फोटो
- पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
- निवास का प्रमाण (टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
- पर्सनल लायबिलिटी और एस्टेट का विवरण
यह भी पढ़ें- Axis Bank Asha Home Loan
यह भी पढ़ें- ICICI Bank Home Loan
वेतनभोगी आवेदकों के लिए दस्तावेज
- सैलरी स्लिप पिछले 3 महीने का या सैलरी सर्टिफिकेट देना होगा
- फॉर्म 16 पिछले 2 वर्षों का
- आईटी रिटर्न की कॉपी वित्तीय 2 वर्षों का आईटी विभाग द्वारा स्वीकृत.
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (जहां सैलरी आती है) और अगर कोई लोन है अलग बैंक पर तो उस बैंक का भी स्टेटमेंट देना होगा 6 महीनों का.
- वर्तमान बैंक से हस्ताक्षर की आइडेंटिफिकेशन
Latest Home Loan Interest Rates 2023
यह भी पढ़ें – Home Loan Documents Required
स्व-रोजगार आवेदकों के लिए दस्तावेज
- सेल्फ एम्प्लॉयड को अपना बिजनेस का प्रूफ या लाइसेंस देना होगा और इसके साथ बिजनेस का एड्रेस प्रूफ भी देना होगा.
- आईटी रिटर्न, बैलेंस शीट – लाभ और हानि खाता विवरण के साथ पिछले 3 वर्षों का देना होगा.
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (सेविंग और करंट अकाउंट का) और अगर कोई लोन है तो उसका भी स्टेटमेंट देना होगा.
- टीडीएस (फॉर्म 16A, यदि बैंक द्वारा माँगा जाये तो).
- क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट (पेशेवरों के लिए, जैसे – C.A. या डॉक्टर आदि).
- वर्तमान बैंक से हस्ताक्षर की आइडेंटिफिकेशन
सह-आवेदक और गारंटर के लिए
- अगर सैलरिएड हुए तोह
- पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16 पिछले 2 वर्षों का
- आईटी रिटर्न की कॉपी वित्तीय 2 वर्षों का आईटी विभाग द्वारा स्वीकृत किया हुआ
- और अगर सेल्फ एंप्लॉयड हुए तो जो डॉक्यूमेंट सेल्फ एंप्लॉयड आवेदक देंगे वह सभी डॉक्यूमेंट सह-आवेदक और गारंटर को भी देना होगा.
यह भी पढ़ें- एसबीआई होम टॉप अप लोन
संपत्ति का दस्तावेज
- एप्रूव्ड प्लान की कॉपी और बिल्डर की रजिस्टर्ड डेवलपमेंट एग्रीमेंट की कॉपी, और नई प्रॉपर्टी के लिए कवेयन्स दीड
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (फ्लैट या रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के लिए) और बिल्डर या विक्रेता के साथ सभी भुगतानों का रसीद या बैंक विवरण
एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए दस्तावेज़
- ऊपर एसबीआई रेगुलर होम के लिए दिए गए सभी दस्तावेजों को ही जमा करना होगा, अतिरिक्त कुछ डॉक्यूमेंट जमा करना होगा जो इस प्रकार का है-
- लोन लिए गए बैंक की बैंक में रखे गए प्रॉपर्टी के सभी मूल दस्तावेजों की सूची
- पिछले 1 वर्ष का लोन लिए गए बैंक का बैंक खाता विवरण
- सैंक्शन लेटर