पीरामल फाइनेंस होम लोन 2023 (Piramal Finance Home Loan) कैसे ले?

Rate this post

Piramal Finance Home Loan 2023: दोस्तों आज हम जानेंगे पीरामल फाइनेंस होम लोन (Piramal Finance Home Loan) कैसे लें, पीरामल फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है, पीरामल फाइनेंस होम लोन के लिए कैसे आवेदन करेंगे, क्या पात्रता होनी चाहिए, कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इन सभी बातों को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

अगर आप पीरामल फाइनेंस होम लोन 2023 (Piramal Finance Home Loan 2023) में लेना चाहते हैं तो बहुत आसान प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन माध्यम के जरिये और बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ यहां पर होम लोन ले सकते हैं. पीरामल फाइनेंस ने अपने होम लोन को ग्राहकों के लिए बहुत ही सरल कर दिया है.

Piramal Finance Personal Loan in HindiWIshfin Personal Loan 2023
L&T Finance Personal LoanYes Bank पर्सनल लोन

पीरामल फाइनेंस होम लोन 2023 – Piramal Finance Home Loan 2023 in Hindi

अपनी सुविधा के अनुसार आप पीरामल फाइनेंस होम लोन ले सकते हैं जो आपको केवल 11.00% के शुरूआती ब्याज दर से ही होम लोन दे रहा है. पिरामल फाइनेंस एक फाइनेंस कंपनी है जो पीरामल होम लोन, पीरामल पर्सनल लोन, पीरामल बिजनेस लोन जैसे कई लोन प्रदान करता है.

लोन का नामPiramal Finance Home Loan 2023
इंटरेस्ट रेट11.00% से शुरू
लोन अवधिअधिकतम 30 वर्ष तक
ऑफिशियल वेबसाइटpiramalfinance.com
Piramal Finance Home Loan

Also Read- Piramal Finance Personal Loan in Hindi

क्या पीरामल फाइनेंस एक बैंक है?

पीरामल फाइनेंस, Piramal Capital & Housing Finance Limited (PCHFL) है, जो Piramal Enterprises Ltd. (PEL) की सहायक कंपनी है. पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक आरबीआई द्वारा पंजीकृत Non-Banking Financial Company (NBFC) है, जो लोगों को वित्तीय सेवाएं (Loan) प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें – SBI Home Loan in Hindi

पीरामल फाइनेंस होम लोन की विशेषताएं – Piramal Finance Home Loan Features

  • आप यहां पर मैं घर खरीदने के लिए होम लोन ले सकते हैं.
  • होम कंस्ट्रक्शन करने के लिए आपको यहां पर होम लोन दिया जाता है.
  • आप अपने प्रॉपर्टी के अगेंस्ट होम लोन ले सकते हैं.
  • घर के विस्तार के लिए या नया घर जोड़ने के लिए होम लोन ले सकते हैं.
  • आपको यहां पर होम नवीकरण के लिए लोन दिया जाता है.
  • यानी कि आप अपने घर के सभी कामों के लिए यहां पर होम लोन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें – एसबीआई प्लॉट लोन

पीरामल फाइनेंस होम लोन के प्रकार – Types of Piramal Finance Home Loan in Hindi

पीरामल फाइनेंस होम लोन पर आपको कई तरह के होम लोन देखने को मिल जाता है जो कुछ इस प्रकार के हैं-

  • Piramal Home Extension Loan
  • Piramal Home Renovation Loan
  • Piramal Home Construction Loan
  • Buy New Home
  • Loan Against Property

यह भी पढ़ें – PNB Home Loan in Hindi

पीरामल फाइनेंस होम लोन पात्रता – Piramal Finance Home Loan Eligibility

  • कोई भी सैलरीड पर्सन या सेल्फ एंप्लॉयड यहां पर होम लोन ले सकते हैं.
  • आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए
  • एक अच्छा मंथली इनकम होना चाहिए.
  • आप जहां पर काम कर रहे हैं या जो काम कर रहे हैं उसको कुछ समय होना चाहिए.
  • आप पिछले किसी भी लोन के डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
  • और आपका मौजूदा कोई लोन है तो उसके आधार पर या उसे देखने के बाद ही आपको लोन दिया जाएगा.

पीरामल फाइनेंस होम लोन ब्याज दर – Piramal Finance Home Loan Interest Rate 2023

पीरामल फाइनेंस होम लोन की ब्याज दर प्रति वर्ष 11.00% से  शुरू हो रहा है। जो ग्रहकों के क्रेडिट स्कोर, काम, इनकम और पिछले लोन रिकॉर्ड के आधार पर कंपनी निर्धारित करेंगे.

शुरुआती ब्याज दर (फ्लोटिंग रेट)11.00% p.a.
एडजस्टेबल / फ्लोटिंग रेट लोनPLR 20.50% p.a. (जनवरी 06, 2023 से लागू)
फिक्स्ड रेट24% p.a
Piramal Finance Home Loan Interest Rate 2023

पीरामल फाइनेंस होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क – Piramal Finance Home Loan Processing fee

प्रोसेसिंग फीआवेदन/लॉगिन प्रोसेसिंग फी (लौटाया नहीं जायेगा) ₹3500/- + Tax

गृह ऋण: लोन अमाउंट का 3% + Tax
पार्ट-पेमेंट/प्री-क्लोजर चार्जफ्लोटिंग ब्याज दर पर: कोई शुल्क नहीं

फिक्स्ड ब्याज दर पर बकाया मूल राशि का 2% + Tax
लोन रीपेमेंट मोड चार्ज₹500/- + Tax
पीरामल फाइनेंस होम लोन 2023

आयु की समय

सैलरीड पर्सन के लिए आयु की समय सीमा
न्यूनतम21 वर्ष
अधिकतम70 वर्ष.
सेल्फ एंप्लॉयड के लिए आयु सीमा
न्यूनतम23 वर्ष
अधिकतम70 वर्ष.
Piramal Finance Home Loan in Hindi

लोन अवधि

लोन चुकाने के लिए तरह पीरामल आपको अधिकतम 30 सालों का समय देता है आप चाहे तो इससे पहले भी लोन की प्रीपेमेंट या लोन को क्लोज कर सकते हैं.

न्यूनतम12 महीने से
अधिकतम30 साल
Piramal Finance Home Loan Tenure

पीरामल फाइनेंस होम लोन दस्तावेज़ – Piramal Finance Home Loan Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो

आइडेंटिटी प्रूफ में

  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, जॉब कार्ड NREGA द्वारा जारी किया गया या NPR द्वारा जारी किया गया पत्र जिसमें फोटो और नाम उल्लेख हो

एड्रेस प्रूफ में 

  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, जॉब कार्ड NREGA द्वारा जारी किया गया या NPR द्वारा जारी किया गया पत्र जिसमें फोटो और नाम उल्लेख हो, और यूटिलिटी बिल जिसमे ग्राहक टेलीफोन बिल या बिजली का बिल आदि जमा कर सकते है.

आय प्रमाण

सैलरीड पर्सन के लिए

  • पिछले 3 महीनों का सैलरी स्लिप देना होगा
  • फ्रॉम 16
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट देना होगा (जहां पर सैलरी आती है)
  • संपार्श्विक संपत्ति का दस्तावेज देना होगा

सेल्फ एंप्लॉयड के लिए

  • ITR पिछले दो वर्षों का
  • CA द्वारा लेखा परीक्षित वित्तीय देना होगा, जहां भी लागू हो
  • 6 महीने का बैंक विवरण

संपत्ति से संबंधित दस्तावेज

  • बिक्री के मामले में, बिक्री विलेख या आवंटन पत्र जिसमे मुहर लगा हुआ समझौता होना चाहिए
  • बिल्डर या हाउसिंग सोसायटी द्वारा NOC
  • संपत्ति पर अधिका का प्रमाण पत्र
  • निर्माण के मामले में विस्तृत लागत अनुमान
  • बैंक खाते का विवरण
  • निर्मित अपार्टमेंट के मामले में ग्राहक को अधिभोग प्रमाण पत्र देना होगा.

पीरामल फाइनेंस होम लोन के लिए सह-आवेदक (Co-applicant) कौन बन सकते हैं?

  • सह-आवेदक जोड़ना अनिवार्य है, और कुछ मामलों में ग्राहक को एक महिला सह-आवेदक जोड़ना अनिवार्य है.
  • सह-आवेदक केवल पति-पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन या बच्चे हो सकते है.

पीरामल फाइनेंस से होम लोन कैसे लें?

पीरामल होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप एक बार अपनी पात्रता जरूर चेक कर ले, जो आपके रोजगार के ऊपर निर्भय है निर्भर है.

सबसे पहले आप पीरामल फाइनेंस के ऑफिशियल वेबसाइट “piramalfinance.com” पर जाकर अपने होम लोन की एलिजिबिलिटी चेक करें,

अगर आप एक सैलरीड पर्सन हो तो Gross Monthly Income भरे, अपने दूसरे Loan EMI डाल दे (अगर कोई लोन है तो), इसके बाद Interest Rate डाले और फिर Loan Tenure भरे और अपनी पात्रता देख ले, की आपको कितना लोन मिलेगा या लोन मिलेगा की नहीं. 

दूसरी तरफ अगर आप एक सेल्फ एंप्लॉयड है तो आप अपनी Gross Annual Income भरे, अपने दूसरे Loan EMI डाले (अगर कोई लोन है तो), इसके बाद Interest Rate और Loan Tenure भरे.

इस तरह से आप अपने एलिजिबिलिटी को चेक कर सकते हैं और आप पता कर सकते हैं आपको लोन मिलेगा या नहीं या कितना लोन मिलेगा, जिसके आधार पर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

पीरामल फाइनेंस होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

Piramal Finance home loan apply online

पीरामल फाइनेंस होम लोन के लिए ऑनलाइन आसान प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको पीरामल फाइनेंस का ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आप आसानी से अपने होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप अपने पास डॉक्यूमेंट की कॉपी और फोटो कॉपी को भी जरूर रख ले ताकि आप आसानी से आवेदन कर पाए.

Piramal Finance Home Loan EMI Calculator Link – “Click Here”

FAQs

Q. पीरामल फाइनेंस होम लोन लॉगिन कैसे करें?

> पीरामल फाइनेंस होम लोन लॉगिन करने के लिए आप सबसे पहले पीरामल फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट “piramalfinance.com” पर जाएं इसके बाद आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें जहां पर आपको ओटीपी आएगा, ओटीपी भरने के बाद आप अपने होम लोन पर लॉगिन कर सकते हैं.

Q. पीरामल हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की ब्याज दर क्या है?

> पीरामल हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की ब्याज दर 11.00% p.a. से शुरू हो रहा है.

Q. पीरामल फाइनेंस में 20 लाख के होम लोन के लिए ईएमआई कितनी है?

> अगर आप 20 लाख रुपए का होम लोन 30 सालों के लिए 11.00% इंटरेस्ट रेट पर पिरामल फाइनेंस से लेते हैं तो आप की मासिक ईएमआई होगा ₹19,046/-

Q. क्या पीरामल हाउसिंग फाइनेंस अच्छा है?

> पीरामल हाउसिंग फाइनेंस आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी कंपनी है और कई लोगों ने यहां पर लोन लिया हुआ है, इसके साथ लोगो से 4.6 का रेटिंग भी मिला है, तो आप यहां पर भरोसे के साथ लोन ले सकते हैं.