अगर आप प्लॉट लोन लेना चाहते हैं, तो एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्लॉट लोन 2023 (LIC Housing Finance Plot Loan 2023) की तरफ जा सकते हैं क्योंकि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्लॉट लोन (LIC Housing Finance Plot Loan in Hindi) पर आपको एक आकर्षक ब्याज दर के साथ और दो तरह के प्लॉट लोन मिल जाते हैं.
हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जाना माना नाम है, जो कई वर्षों से अपने ग्राहकों को होम लोन प्रदान करती आ रही है. होम लोन के साथ एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अपने ग्राहकों को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्लॉट लोन भी प्रदान करती है. एलआईसी प्लॉट लोन (LIC Plot Loan) पर कई सारी विशेषताएं, एक आकर्षक ब्याज दर और कम EMI के साथ प्लॉट लोन मिल जाता है. आइए इस लेख में सभी बातों को विस्तार से जाने.
एलआईसी प्लॉट लोन – LIC Plot Loan
अन्य कई दनकौर बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की तरह एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस भी लोगों को प्लाट खरीदने के लिए प्लाट लोन देता है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कई तरह के होम लोन देता है, जिसमे से एक प्लाट लोन भी है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्लॉट लोन बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है जिससे लोगों की प्लॉट खरीदने और घर बनाने के सपने को पूरा कर सकें.
यह भी पढ़ें – PNB Home Loan in Hindi
एलआईसी एचएफएल प्लॉट लोन की विशेषताएं – LIC Housing Finance Plot Loan Features
- एक कम ब्याज दर के साथ आपको यहां पर प्लॉट लोन मिल जाता है.
- एक कम ईएमआई की सुविधा मिल जाता है.
- बहुत ही कम समय में लोन की स्वीकृति आपको मिल जाती है.
- पुरे ऑनलाइन प्रोसेस के साथ आपको यहाँ पर प्लॉट लोन की स्वीकृति की सुविधा मिल जाती है.
- बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ आपको यहां पर लोन मिल जाता है.
- मौजूदा लोन की बैलेंस भी आप यहां पर ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – HDFC Plot Loan 2023 in Hindi
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्लॉट लोन के प्रकार – LIC Housing Finance Plot Loan Types
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस अपने ग्राहकों के सुविधाओं के लिए दो प्रकार के प्लॉट लोन प्रदान करता है, जो आपके खुद के घर के सपने को पूरा करने में मदद करता है. और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्लॉट लोन के दो प्रकार है.
1.आप किसी सरकारी निकायों (Govt. Bodies) से प्लाट खरीदने के लिए, किसी विकास प्राधिकरणों (Development Authorities) से प्लाट खरीदने के लिए या किसी अनुमोदित लेआउट (Approved Layout) से प्लाट खरीदने के लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से प्लोय लोन ले सकते है.
उद्देश्य
- आपको वैधानिक प्राधिकारियों से कोई भी आवासीय जमीन खरीदने के लिए लोन दिया जाता है.
लोन राशि
- यहाँ पर आपको अधिकतम ऋण मूल संपत्ति का 75% तक मूल्य दिया जायेगा.
लोन अवधि
- ऋण चुकाने के लिए अधिकतम समय इस श्रेणी में – 15 वर्ष मिलता है.
2. आपके पसंदीदा प्लॉट को खरीदने और उसपर मकान बनाने के लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस आपको कंपोजिट लोन प्रदान करता है.
उद्देश्य
- कंपोजिट लोन यानि इस लोन योजना के भीतर लोन राशि का भुगतान तभी किया जाएगा, जो लोन लेने के बाद प्लॉट खरीदने के साथ 3 साल के भीतर ही प्लॉट पर मकान का निर्माण कार्य करें.
लोन राशि
- इस योजना के तहत दिए गए लोन राशि का अधिकतम 60% प्लॉट खरीदने के लिए दिया जाएगा और शेष राशि प्लाट पर मकान बनाने के लिए किया जाएगा.
लोन अवधि
- इस योजना में ऋण चुकाने के लिए अधिकतम समय इस श्रेणी में 30 वर्ष मिलता है.
यह भी पढ़ें – PNB Housing Plot Loan in Hindi
यह भी पढ़ें – HDFC Home Loan in Hindi
एलआईसी प्लॉट लोन ब्याज दर 2023 – LIC Plot Loan Interest Rate 2023
Salaried and Professional
CIBIL Score | Loan Amount | Interest Rate |
>= 750 | 20 करोड़ तक | 8.65% |
700 – 749 | 5 करोड़ तक 5 करोड़ से 20 करोड़ तक | 9.25% 9.45% |
650 – 699 | 50 लाख तक 50 लाख से 2 करोड़ तक 2 करोड़ से 20 करोड़ तक | 9.50% 9.70% 9.85% |
Non Salaried and Non Professional
CIBIL Score | Loan Amount | Interest Rate |
>= 750 | 15 करोड़ तक | 8.70% |
700 – 749 | 5 करोड़ तक 5 करोड़ से 20 करोड़ तक | 9.35% 9.55% |
650 – 699 | 50 लाख तक 50 लाख से 2 करोड़ तक 2 करोड़ से 20 करोड़ तक | 9.60% 9.80% 9.95% |
एलआईसी प्लॉट लोन की पात्रता – LIC Plot Loan Eligibility Criteria
- कोई भी भारतीय निवासी
- वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति
- सार्वजनिक, सरकारी या निजी संगठनों के कर्मचारी
एलआईसी प्लॉट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for LIC Plot Loan
- KYC
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
- पिछले 6 से 12 महीने तक का बैंक स्टेटमेंट देना होगा. (सैलेरी अकाउंट का)
- ITR पिछले 3 वर्षों का
- फॉर्म 16
- पिछले 2 महीनों का वेतन पर्ची
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:
- पिछले 6 से 12 महीने तक का बैंक स्टेटमेंट.
- ITR पिछले 3 वर्षों का
- पिछले 3 साल का वित्तीय विवरण देना होगा, प्रॉफिट और लॉस के साथ.
संपत्ति का प्रमाण
- टैक्स रिसीट्स
- संपत्ति के ओनरशिप का प्रमाण
एलआईसी प्लॉट लोन की ईएमआई और एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर – LIC Plot Loan EMI/Eligibility Calculator
आप अपनी सैलरी के हिसाब से अपनी एलिजिबिलिटी केलकुलेटर पर आपको कितना लोन मिलेगा, आप कैलकुलेट करके देख सकते हैं इसके साथ आप उस लोन पर हर महीने कितना ईएमआई बनेगा बहुत ही आसानी से एलआईसी प्लॉट लोन की ईएमआई और एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर पर जाकर कैलकुलेट करके देख सकते हैं.
आप एलआईसी हाउसिंग लोन के ऑफिशियल वेबसाइट “lichousing.com” पर जाकर एलआईसी प्लॉट लोन की ईएमआई और एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं.
एलआईसी ऋण विवरण ऑनलाइन डाउनलोड – LIC loan statement download online
आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएगा और वहां आपको निचे ग्राहक पोर्टल (Customer portal) मिल जाता है जहा से आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ग्राहक पोर्टल पर लॉगिन “LIC housing finance customer portal login” कर ससकते है.
एक नया विंडो खुलेगा जहां से आप यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं, या फिर अपने लोन एप्लीकेशन नंबर को डालकर लॉग इन कर सकते हैं. आप चाहे इसलिए क्लिक कर करके भी ग्राहक पोर्टल (Customer portal) के लॉगइन पेज पर पहुंच सकते हैं.
इसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने लोन के सारे डिटेल ले सकते हैं और स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर – LIC housing finance customer care number
व्हाट्सएप नंबर: +91-8369998182
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का दूसरा कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं दिया गया है, लेकिन अगर आप चाहे तो एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहीं से ही मैसेज कर सकते हैं या होम लोन की जाँच कर सकते हैं या अपना डिटेल डाल कर कॉल से उनके साथ संपर्क कर सकते हैं.
होम लोन जाँच के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- “home-loan-enquiry”
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. क्या मुझे एलआईसी से प्लॉट लोन मिल सकता है?
- जी हां, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्लॉट लोन प्रदान करता है,आप यहां से प्लॉट खरीदने या प्लॉट खरीद कर उस पर निर्माण कार्य करने के लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कार लोन ले सकते हैं.
Q. मुझे 50,000 सैलरी पर कितना प्लॉट लोन मिल सकता है?
- अगर किसी की सैलरी ₹50000 है, और उन पर कोई अन्य लोन नहीं है तो ऐसे में उन्हें ₹20 लाख तक का एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से प्लॉट लोन मिल सकता है.
Q. 20000 की सैलरी पर कितना प्लॉट लोन मिल सकता है?
- 20000 की सैलरी के लिए आपको ₹ 5 लाख तक का प्लॉट लोन मिल सकता है.
दोस्तों आज हमने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्लॉट लोन (LIC Housing Finance Plot Loan) के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. अगर आप प्लॉट लोन लेना चाहते हैं तो एक बार एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की तरफ जा सकते हैं. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर इस लेख को जरुर शेयर करें, और इसके साथ ऐसे ही लेख पाने के लिए theloanguide.in से जुड़े रहे.