Latest Home Loan Interest Rates January 2023 – सभी बैंक और HFC कंपनियों की ब्याज दरें

Rate this post

दोस्तों आज हम आपके लिए सभी बैंक और HFC की होम लोन की ब्याज दर (Latest Home Loan Interest Rates 2023) की लिस्ट ले कर आये हैं. अगर आप एक होम लोन लेना चाहते है, तो ये Latest Home Loan Interest Rates 2023 लिस्ट आपकी बहुत मदद करेगा. सभी बैंक और HFC कंपनियों की ब्याज दरें जान सकते है और तुलना करके देख सकते है. 

सभी बांको में आपको सभी पब्लिक बैंक (Public Banks) प्राइवेट बैंक (Private Banks) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (Housing Finance Limited) की ब्याज दरें लेकर आए हैं. 

दोस्तों पूरा लिस्ट देखने से पहले आपको यह दे, होम लोन एक लंबे समय का लोन होता है इसीलिए इसके ब्याज दरों को तुलना करना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि इससे आपके लोन ईएमआई पर बहुत ही फर्क आता है. उसके साथ कई बार हमें प्रोसेसिंग फीस भी भारी मात्रा में देना पड़ता है, इसलिए इस लिस्ट में आपको प्रोसेसिंग फीस भी बताया गया है. जिसकी तुलना आप कर सकते हैं. 

होम लोन क्या है (What is Home Loan) ?

जब आप अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए एक लोन लेना चाहते हैं, वह होम लोन होता है. होम लोन में आप अपने घर को विस्तारित करने के लिए, नए घर का निर्माण करने के लिए, घर बनाने के लिए उत्पादों को खरीदने के लिए, पहले से निर्मित घर को खरीदने के लिए या आधे बनाए हुए घर को खरीदने के लिए, किसी फ्लैट को खरीदने के लिए और कई बार प्लॉट खरीदने के लिए जिससे आप अपने सपने के घर को निर्माण कर पाए, ऐसे ही कई कारणों के लिए, जिसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं इसे ही होम लोन कहते हैं या यह सब ही होम लोन के भीतर आता है. आप अपने जमीन के ऊपर कंस्ट्रक्शन का काम करने के लिए जो लोन लेते हैं उसे ही होम लोन कहते हैं. यह कई प्रकार के होते हैं, ग्रहों की सुविधाओं के लिए बैंक के सूची में कई सारे होम लोन या कई तरह के होम लोन आपको मिल जाता है. आप अपने सुविधा और अपने जरूरत के अनुसार किसी एक प्रकार को चुनकर होम लोन ले सकते हैं. 

होम लोन कैसे मिलता है 2023 (How to get home loan 2023)?

बैंक होम लोन कई सारी चीजों को देखने के बाद वे अपने ग्राहक को देता है. होम लोन लेने के लिए आपमें कुछ पात्रता होना जरूरी है. यह हर बैंक के अनुसार कुछ ज्यादा या कुछ कम हो सकते हैं. फिर भी कुछ चीजें हैं जिसके जरिए आप कहीं ना कहीं से होम लोन ले सकते हैं. सबसे पहले आपके पास एक अच्छा आय स्रोत होना चाहिए, तभी आपको ज्यादा और जल्दी होम लोन मिल जाता है. इसके साथ आपके पास एक अच्छा सिबिल स्कोर होना भी जरूरी है. आपको एक भारतीय नागरिक होना जरूरी है, क्योंकि हम भारत के होम लोन के बाद कर रहे हैं. आखिर में आपके पास वह सभी दस्तावेज होना चाहिए जो एक होम लोन लेने के लिए बैक आपसे मांगता है.

दस्तावेजों की लिस्ट आप यहां चेक कर सकते हैं.

होम लोन लेने से पहले जान ले ये सबसे महत्वपूर्ण बातें

होम लोन की ब्याज दर कैसे कम करें

All Public Banks, Private Banks, and Housing Finance Company’s  Latest Home Loan Interest Rates 2023

आइए अब सभी सार्वजनिक बैंक, निजी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की नवीनतम होम लोन की ब्याज दरें 2023 तुलना करके देखें.

January’ 2023

All Public Banks Latest Home Loan Interest Rates 2023

Name of BanksInterest Rate (p.a.)Processing fee (% of loan amount)
Bank of Baroda8.90% – 10.90%Up to 50 lakh – 0.50%, Above 50 lakh – 0.25% of loan amount or Min – ₹8,500/- to Max- ₹15,000/-
Bank of India8.85% – 10.85%0.25%, of loan amount or Min – ₹1,500/- to Max- ₹20,000/-
Bank of Maharashtra8.65% – 10.80%Nil
Canara Bank8.85% – 11.25%0.50% of loan amount or (Min – ₹1500/- to Max.- ₹10,000/-)
Central Bank of India8.55% to 9.10%0.50% of loan amount or max – ₹20,000/- + GST
Indian Bank9.70% to 10.15%0.40% of loan amount or max – ₹20,000/-
Punjab National Bank8.50% – 10.85%0.35% of loan amount or min – ₹2,500/- max – ₹15,000/-
Punjab and Sind Bank8.95% – 9.95% 0.15% – 25% of loan amount or min – ₹1000/- max – ₹12,500/-
Union Bank of India8.85% – 10.95%0.50% of the loan amount or max – ₹15000 + GST
UCO Bank9.15% – 10.40%0.5% of loan amount or min – ₹1500/- to max – ₹15000/-
State Bank of India9.15% – 9.65%0.35% of the loan amount or min – ₹2,000/- to max – ₹10,000/-

All Private Banks Latest Home Loan Interest Rates 2023

Axis Bank8.75% – 9.15%1% of loan amount or max – ₹10,000/-
Bandhan Bank8.65% – 14.00%0.25% to – 1.00% of the loan amount + GST
Federal Bank10.15% – 10.30%0.50% of the amount or min – ₹10000/- to max – ₹45000/-
Dhanlaxmi Bank9.15% – 10.30%1.00 % of the loan amount or max – ₹10,000 + tax
HDFC Bank8.45% – 9.85%Up to 0.50% or max – ₹3,000 + taxes
ICICI Bank9.00% – 10.05%Rs. 2,999/- (For Festive offer)
IndusInd Bank8.40% – 9.85%Up to 1% or max – ₹10,000 + GST
IDFC FIRST Bank8.85% onwardsUp to 3% of loan amount
Jammu & Kashmir Bank8.85% onwards0.25% + GST or Min-Rs. 5,000/- to Max- Rs.25,000/-
Kotak Mahindra Bank8.75% – 9.45%Up to 0.5% of the loan amount + GST
RBL Bank8.85% – 11.05% 1.5% of loan amount + GST
South Indian Bank8.45% – 10.60%0.50% of loan amount 0r Min – 5000/- Max – 10000/- + GST
Tamilnad Mercantile Bank9.10% – 9.60%0.50% of loan amount + GST
Yes Bank9.15% – 11.25%1.5% of the loan amount or max – 10000/-

Top Housing Finance Company’s  Latest Home Loan Interest Rates 2023

Name of BanksInterest Rate (p.a.)Processing fee (% of loan amount)
HDFC Housing Finance8.95% – 9.45%Up to 0.50% of the loan amount or ₹3,000 + taxes.
IIFL Housing Finance Limited8.20% onwardsUp to 1.75% of the loan amount
LIC Housing Finance Limited8.65% – 10.50%Rs. 3,000/-
L&T Housing Finance Limited8.65% onwardsUp to 2% of the loan amount
PNB Housing Finance Limited8.55% – 10.65%Up to 1% of loan amount
Tata Capital Housing Finance Limited8.95% onwards0.5% onwards of the loan amount + GST.

तो दोस्तों हमने आज इस लिस्ट में All Public banks, Private banks, and top Housing Finance Company’s  Latest Home Loan Interest Rates 2023 देखें. ज्यादातर जगहों में ही आपको कम ब्याज दर पर और कम प्रोसेसिंग फी के साथ होम लोन मिल रहा है. अगर आप चाहें तो इन बैंक पर होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और अगर आप अधिक जानना चाहते हैं तो, कई बैंकों की होम लोन का आर्टिकल आपको हमारे theloanguide.in पर मिल जाएंगे, जहां पर आपको पूरी जानकारी दिया गया है, आप चाहे तो इन आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं. और आपके दोस्तों में अगर कोई होम लोन लेना चाहता है तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी सभी बैंकों का इंटरेस्ट रेट मालूम हो जाए.

FAQs

Q. कौन सा बैंक कम ब्याज पर होम लोन देता है?

  • पब्लिक बैंकों में सबसे कम ब्याज पर होम लोन पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है जिसका शुरुआती ब्याज दर है 8.50% हैम और प्राइवेट बैंकों में सबसे कम ब्याज दर एचडीएफसी बैंक दे रहा है, जिसका शुरुआती ब्याज दर 8.45% है.

Q. 15 लाख होम लोन के लिए ईएमआई क्या है?

  • 15 लाख होम लोन 20 सालों के लिए 8.45% के ब्याज दर के हिसाब से मासिक EMI बनता है रुपए ₹12,970 /-.

Q. किस बैंक का होम लोन सबसे अच्छा है?

  • जहां पर होम लोन का ब्याज दर सस्ता हो और इसके साथ प्रोसेसिंग फी और अन्य चार्जेस भी देखना जरूरी है, जहां पर आपको सभी तरफ से कम पैसों का भुगतान करना पड़े वही बैंक होम लोन के लिए सबसे अच्छा होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.