जब भी होम लोन (Home Loan) का नाम आता है, तो कुछ प्रमुख बैंकों में एचडीएफसी बैंक होम लोन (HDFC Bank Home Loan) भी एक है. अगर आप एचडीएफसी बैंक होम लोन 2023 (HDFC Bank Home Loan in Hindi) लेना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है की एचडीएफसी बैंक होम लोन कैसे ले, एचडीएफसी बैंक होम लोन की ब्याज दरें, शुल्क और जरूरी दस्तावेज क्या है.
दोस्तों अगर आप एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेते हैं तो यहां पर आपका ईएमआई सिर्फ – ₹. 741 प्रति लाख से शुरू हो रहा है, और 5 दिनों के भीतर ही आपको आपका गृह लोन मिल जाता है, जो ग्राहकों के लिए एक अच्छी बात है, क्योंकि एक कम ईएमआई ज्यादातर लोगों को ही होम लोन लेने में सहायता प्रदान करता है.
होम लोन क्या है? (What is Home Loan)
होम लोन एक गृह लोन है, जिसे बैंक ग्राहकों को अपने जमीन पर घर बनाने के लिए, अपने मौजूदा घर को और बढ़ाने के लिए, घर की मरम्मत के लिए, फ्लैट खरीदने के लिए, किसी जमीन पर घर है वह जमीन अगर कोई खरीदना चाहे उसे खरीदने के लिए और प्लॉट खरीद कर निर्माण करने के लिए जो लोन बैंक देता है उसे ही होम लोन कहां जाता है.
एचडीएफसी भी कई तरह के होम लोन देता है, आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी जा सकते हैं, आइए जानते हैं एचडीएफसी पर आपको किस तरह के होम लोन मिलते हैं.
यह भी पढ़ें – PNB Home Loan in Hindi
एचडीएफसी होम लोन के प्रकार – Types of HDFC Home Loan
- घर के लिए ऋण – Home Loans
- प्लॉट ऋण – Plot Loans
- ग्रामीण आवास ऋण – Rural Housing Loans
- समावेशी गृह ऋण – Inclusive Home Loans
- अपने घर का नवीनीकरण या विस्तार करें – Renovate or extend your home
- गृह नवीनीकरण ऋण – House Renovation Loans
- गृह विस्तार ऋण – Home Extension Loans
- टॉप-अप ऋण- Top-up Loans
- अपने मौजूदा होम लोन बैलेंस को एचडीएफसी में ट्रांसफर करें – Transfer your existing Home Loan Balance to HDFC
- बैलेंस लोन ट्रांसफर – Balance Loan Transfer
- एनआरआई/पीआईओ के लिए ऋण – Loans For NRI/PIO
यह भी पढ़ें – HDFC Plot Loan in Hindi
यह भी पढ़ें – LIC Housing Finance Plot Loan 2023 in Hindi
एचडीएफसी होम लोन – HDFC Home Loan
होम लोन देने वाले प्रसिद्ध बैंकों में से एचडीएफसी होम लोन एक है, जहां पर आप सुरक्षित तरीके से कम ब्याज दर के साथ होम लोन का लाभ उठा सकते हैं. फिलहाल के लिए यहां पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर के साथ लोन चुकाने के लिए एक लंबी अवधि मिल जाता है जो आपको मासिक सिर्फ ₹. 741 प्रति लाख के साथ होम लोन दे रहा है.
लोन अमाउंट | ₹5 लाख – ₹10 करोड़ |
ब्याज दर | 8.70% p.a. से शुरू |
लोन टेन्योर | अधिकतम 30 वर्ष |
अप्लाई प्रोसेस | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
लोन देय (LTV Ratio) | संपत्ति की लागत का अधिकतम 90% तक |
राष्ट्रीयता | निवासी भारतीय |
एचडीएफसी बैंक होम लोन की विशेषताएं – HDFC Bank Home Loan Features
- आप स्वीकृत परियोजनाओं में किसी भी प्राइवेट डेवलपर्स से एचडीएफसी बैंक होम लोन रो हाउस, फ्लैट और बंगला खरीदने के लिए ले सकते है.
- आप किसि भी विकास प्राधिकरण जैसे DDA, MHADA आदि से प्रॉपर्टीज खरीद ने के लिए एचडीएफसी बैंक से होम लोन ले सकते है.
- आप मौजूदा को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी से प्रॉपर्टीज खरीद ने के लिए या कोई अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन से या विकास प्राधिकरण से बस्तियों की खरीद के लिए या आप कोई निजी निर्मित घर खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक से होम लोन ले सकते है.
- फ्रीहोल्ड/लीज होल्ड प्लॉट पर घर निर्माण के लिए एचडीएफसी बैंक से होम लोन ले सकते है.
एचडीएफसी होम लोन में लाभ – HDFC Home Loan Benefits
- आप यहां पर डिजिटल प्रोसेस के साथ होम लोन ले सकते हैं.
- बहुत ही कम ब्याज दर के साथ यहां पर होम लोन दिया जाता है.
- न्यूनतम दस्तावेजों के साथ आपको यहां पर होम लोन मिल जाता है.
- लोन चुकाने के लिए आपको एक फ्लेक्सिबल टेन्योर भी मिल जाट है.
- लोन चुकाने के लिए कई तरह के रीपेमेंट ऑप्शन भी आपको मिल जाता है.
- एचडीएफसी के अधिकारिक वेबसाइट पर आपको 24X7 व्हाट्सएप सहायता भी मिल जाता है.
- लोन मिलने के बाद आप होम लोन अकाउंट पर लॉगिन होकर आप बहुत ही आसानी से अपने होम लोन की पूरी जांच, अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड, ब्याज आदि ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं.
एचडीएफसी होम लोन ऑफर (HFC Bank Home Loan Offer)
- होम लोन की ईएमआई सिर्फ – ₹. 741 प्रति लाख से शुरू हो रहा है.
- 5 दिनों के भीतर ही होम लोन मिल जाता है.
- संपूर्ण डिजिटल प्रक्रिया के साथ होम लोन आवेदन कर सकते है.
- आपको यहां पर 8.10% ब्याज दर से ही होम लोन मिल जाता है.
एचडीएफसी होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (HDFC Bank Home loan Interest Rates)
स्पेशल होम लोन रेट्स
लोन राशि | दूसरों के लिए |
क्रेडिट स्कोर 800 या इस से अधिक | 8.70% |
दूसरों के लिए | 8.75% – 9.35% |
स्टैण्डर्ड होम लोन रेट्स
लोन राशि | महिलाओं के लिए | दूसरों के लिए |
30 लाख तक | 8.95% – 9.45% | 9.00% – 9.50% |
30.01 लाख से 75 लाख | 9.20% – 9.70% | 9.25% – 9.75% |
75.01 लाख और अधिक | 9.30% – 9.80% | 9.35% – 9.85% |
अधिकतम होम लोन फंडिंग – Maximum Home Loan Funding
ऋण राशि | अधिकतम फंडिंग |
₹30 लाख से निचे या ₹30 लाख तक | संपत्ति की लागत का 90% तक |
₹30.01 लाख से ₹75 लाख तक | संपत्ति की लागत का 80% |
₹75.01 लाख से अधिक | संपत्ति की लागत का 75% |
Latest Home Loan Interest Rates 2023
एचडीएफसी होम लोन पात्रता – HDFC Bank Home Loan Eligibility
एचडीएफसी होम लोन पात्रता कई बातों को देखने के बाद ही बैंक निर्धारित करता है. जिसमें सबसे पहले आप की मासिक आय कितनी है यह देखा जाएगा, इसके बाद आप की वर्तमान आयु क्या है यह देखा जाएगा, आप का क्रेडिट स्कोर एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, आपकी मासिक आय पर वित्तीय दायित्वों को देखा जाएगा, जैसे.
- आपको एक भारतीय नागरिक होना पड़ेगा.
- कोई भी वेतनभोगी (Salaried)/स्वयंरोजगार(Self employed) और NRI ही इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- लोन लेने के लिए आप की निम्नतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है.
- सभी लिंग के लोग इस होम लोन के लिए पत्र है.
- वेतन भोगियों के लिए निम्नतम मासिक आय ₹10000 होना चाहिए, और स्वयंरोजगार के लिए सालाना आय निम्नतम ₹200000 होना चाहिए.
- बैंक द्वारा बताए गए दस्तावेजों की पूरी सूची होनी चाहिए.
आप एचडीएफसी के Home Loan Eligibility Calculator पर जाकर अपनी ग्रॉस मंथली इनकम देकर, टेन्योर चुनकर, मौजूदा इंटरेस्ट रेट भरे और मौजूदा ईएमआई है तो उसका अमाउंट भरें. इस तरह से आप अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आप हो कितना लोन अमाउंट मिल सकता है और उसकी ईएमआई कितनी होगी. और उसके बाद बहुत ही आसानी से आप अपने होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सह-आवेदक – Co-Applicant(s) चुने
- अगर आप एक को एप्लीकेंट चुनते है, तो आपको इससे कई सारे बेनिफिट्स मिल जाते हैं.
- को एप्लीकेंट चुनने से आपको ज्यादा मात्रा में लोन अमाउंट मिलता है.
- अगर आप एक महिला को एप्लीकेंट चुनते हैं तो आपको 0.05% तक तक ब्याज दरों में छूट मिलती है.
- आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को को एप्लीकेंट चुन सकते हैं.
- आप जिसे को एप्लीकेंट चुन रहे हैं, उनका सिबिल स्कोर अगर अच्छा रहा और उनको अच्छा खासा मंथली इनकम आ रहा है तो ऐसे नहीं आपकी लोन मिलने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और आपको एक ज्यादा अमाउंट का लोन भी मिल जाता है.
एचडीएफसी बैंक होम लोन कितना देता है?
एचडीएफसी बैंक होम लोन कितना मिलेगा यह निर्धारित होगा आपके प्रोफ़ाइल के आधार पर. आपको यहां पर निम्नतम और अधिकतम लोन मिलता है
निम्नतम ₹5 लाख
अधिकतम ₹10 करोड़
एचडीएफसी होम लोन सभी शुल्क (HDFC Bank Home Loan All Charges)
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशि का 0.50% या ₹3,000 जो भी अधिक हो + टैक्स |
संपत्ति का बीमा | संपत्ति का बीमा का प्रीमियम का भुगतान ग्राहक को पुरे लोन अवधि में नियमित रूप से करना होगा |
ईएमआई विलंबित भुगतान शुल्क | 24% प्रति वर्ष |
चेक अनादर शुल्क | ₹300 |
दस्तावेज़ों की सूची शुल्क | ₹500 तक |
दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी शुल्क | ₹500 तक |
पीडीसी स्वैप | ₹500 तक |
एचडीएफसी होम लोन आवेदन करने से पहले ध्यान देने वाली बातें.
- जब भी आप एचडीएफसी होम लोन लेना चाहते हैं, तो कुछ बातों पर जरूर जान दे इससे आपको जो पता चलेगा कि आपको लोन मिलेगा कि नहीं आप लोन के लिए एलिजिबल है कि नहीं और इसके साथ आप यह अच्छी तरह से जान पाएंगे कि आपको कितना लोन मिल सकता है और आपकी मासिक EMI क्या होगी.
- एचडीएफसी होम लोन आवेदन करने से पहले आप अपना सिबिल स्कोर चेक करें. सिबिल स्कोर अच्छा होने से आसानी से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.
- इसके बाद आपको कितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है उसके आधार पर ऊपर दिए गए टेबल पर अपना इंटरेस्ट से चेक करें.
- अब आप एचडीएफसी होम लोन के अधिकार वेबसाइट पर जाकर अपनी अपनी पात्रता जरूर चेक करें.
- बैंक द्वारा बताए गए सभी दस्तावेजों को अपने पास रखें.
- अपने साथ एक को एप्लीकेंट जरूर जोड़ें.
एचडीएफसी होम लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? (HDFC Bank Home Loan documents)
- पूरा फिल-अप किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- पहचान प्रमाण – पैन कार्ड/वोटर आईडी/ पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट फोटोग्राफ हस्ताक्षर के साथ
- प्रोसेसिंग फीस चेक
आय प्रमाण (वेतनभोगी के लिए)
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- आईटीआर के साथ फॉर्म 16
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (जिसपर सैलरी आती हो)
आय प्रमाण (स्वरोजगार के लिए)
- आईटीआर (CA द्वारा प्रमाणित) पिछले 3 का, व्यक्तिगत और व्यावसायिक इकाई दोनों का ही आय गणना के साथ.
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (व्यवसाय और चालू खाता दोनों का)
- पिछले 3 साल का बैलेंस शीट, लाभ और हानि के साथ.
- फॉर्म 26AS
संपत्ति संबंधित दस्तावेज – Property Related Documents
नए घर के लिए-
- अल्लोत्मेंट लेटर कॉपी/बायर एग्रीमेंट
- डेवलपर को भुगतान रसीद
पुनर्विक्रय घर के लिए-
- संपत्ति दस्तावेजों की पिछली श्रृंखला सहित शीर्षक विलेख
- बेचने का एग्रीमेंट कॉपी
निर्माण के लिए-
- प्लॉट टाइटल डीड
- संपत्ति पर कोई दूसरा ऋण प्रमाण ना हो.
- निर्माण का कुल अनुमान प्रमाण
एचडीएफसी होम लोन अप्लाई (HDFC Bank Home Loan Apply)
आप एचडीएफसी होम लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते. आजकल बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने होम लोन को बहुत ही आसान कर दिया है, जिसके तहत आप बहुत आसानी से ऑनलाइन के जरिए कुछ ही समय में अपनी पात्रता चेक करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और 5 कार्यकाल दिनों के भीतर ही सुरक्षित तरीके से आपको लोन मिल जाता है.
एचडीएफसी होम लोन ऑनलाइन अप्लाई (HFDC Bank Home Loan Online Apply)
- अपनी पात्रता चेक करने के बाद आप एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए, होम लोन पर जाएं और अप्लाई बटन पर क्लिक करें या फिर HDFC Bank Home Loan Online Apply पर जाएं, लोन के लिए आवेदन करें.
- अप्लाई बटन पर क्लिक करते ही एक नया विंडो खुल के आएगा, जिसमें लोन एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा जहां पर आपको आपकी पूरी जानकारी फोन नंबर के साथ भरना है.
- OTP के साथ आपका फोन नंबर वेरीफिकेशन होगा, इस प्रक्रिया के बाद आपको आपके डॉक्यूमेंट और एड्रेस का डिटेल भरना होगा.
- और अंत में आपको अपने डॉक्यूमेंट की कॉपी जमा करना होगा. इस प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद आपका लोन अप्रोव हो जाता है.
एचडीएफसी होम लोन ऑफलाइन अप्लाई (HDFC Bank Home Loan Ofline Apply)
- एचडीएफसी होम लोन ऑफलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है. आपको अपने पास के एचडीएफसी बैंक के ब्रांच पर विजिट करना है.
- ब्रांच के अधिकारी आपको होम लोन की जानकारी देते हैं, और आपको एप्लीकेशन फॉर्म की देता है.
- एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरके पूरी दस्तावेजों के साथ आपको बैंक पर जमा करना होगा.
- कुछ ही दिनों के भीतर होम लोन का प्रोसेस शुरू होकर आपको फोन करके बताया जाएगा कि आपका होम लोन अप्रूव हो चुका है, और आपको हस्ताक्षर करने के लिए और एक चेक के साथ ब्रांच पर बुलाया जाएगा.
- बैंक पर जाते ही आपका लोन आपको दे दिया जाएगा.
एचडीएफसी होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें – How to Check HDFC Home Loan Application Status
- आप बहुत ही आसानी से एचडीएफसी होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.
- आप एचडीएफसी होम लोन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
- वेबसाइट पर Application Status पर क्लिक करें या आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं – https://leads.hdfcbank.com/applications/misc/LST/loantracker.aspx
- एक विंडो खुल जाएगा आपको आपकी कुछ डिटेल्स करना होगा और इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
एचडीएफसी होम लोन पर लॉग इन कैसे करें – HDFC Home Loan Login
- आप एचडीएफसी बैंक के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं.
- आप को Existing Customer का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर For Home Loans पर क्लिक करें.
- आपको उसके बाद Customer Login का ऑप्शन आएगा आप वहां पर क्लिक करें,और यहीं से आप अपने लॉगइन पेज को देख सकते हैं.
- आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं, जहां से आप सीधे लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे.
- https://portal.hdfc.com/login
एचडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर (HDFC Bank Home Loan Customer Care Number)
टोल फ्री नंबर: 1800 258 38 38 और 1800 22 40 60
नए होम लोन के लिए मिस्ड कॉल दें: +91 9289200017
एसएमएस भेजें HDFCHOME to 56767
एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर (HDFC Bank Home Loan Calculator)
आप चाहे तो नीचे दिए गए लोन ईएमआई कैलकुलेटर पर भी अपनी होम लोन का ईएमआई कैलकुलेट करके देख सकते हैं और अगर आप अपना होम लोन एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर – HDFC Bank Home Loan Calculator पर कैलकुलेट करना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने होम लोन का यह माई कैलकुलेट करके देख सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. एचडीएफसी से होम लोन कितना मिल सकता है?
- एचडीएफसी से होम लोन ₹5 लाख से ₹10करोड़ तक मिलता है.
Q. एचडीएफसी से होम लोन लेने के लिए कितना समय लगता है?
- बैंक के मुताबिक अगर सब सही से किया गया है तो 5 कार्य दिवस के भीतर ही आपको होम लोन मिल जाता है.
Q. एचडीएफसी होम लोन के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?
- एचडीएफसी होम लोन के लिए निम्नतम सैलरी 25000 होना चाहिए.
Q. एचडीएफसी से 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
- अगर आपका कोई दूसरा लोन नहीं है और आप 20 साल के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको ₹12000 तक लोन मिल जाता है.
Q. मैं अपने एचडीएफसी होम लोन की स्थिति की जांच कैसे करूं?
- आप एचडीएफसी बक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, होम लोन पर जाकर अपना डिटेल भर के होम लोन की स्थिति की जांच कर सकते हैं
Q. मैं एचडीएफसी होम लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करूं?
- आप 4 आसान चरणों से एचडीएफसी से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- आप एचडीएफसी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरें
- अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- आपका लोन अप्रूवल प्राप्त करें
Q. 20 लाख होम लोन की ईएमआई कितनी है?
- एचडीएफसी बैंक में 20 लाख होम लोन 20 साल के लिए 7.55% बयाज दार के हिसब से मासिक ईएमआई – ₹16,173 होगी.
Q. एचडीएफसी बैंक में होम लोन की ब्याज दर क्या है?
- एचडीएफसी बैंक नया ब्याज दर शुरू होता है – 7.55% से.
Q. एचडीएफसी से 45000 सैलरी पर मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?
- एचडीएफसी से 45000 सैलरी पर आपको ₹. 25 लाख तक होम लोन मिल जाता है.
इस लेख में एचडीएफसी बैंक होम लोन 2023 (HDFC Bank Home Loan 2023) पूरी जानकारी आपको दिया गया है, इसके साथ क्या सुविधाएं आपको यहां मिल रहा है, कैसे आप आवेदन करेंगे इसकी जानकारी भी दिया गया है. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो आप इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें. और अगर आप दूसरे होम लोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग पर दिए गए दूसरे होम लोन की जानकारी को ही पढ़ सकते हैं. लोन और फाइनेंस से रिलेटेड बातें जानने के लिए theloanguide.in से जुड़े रहे.
18000 सैलरी पर मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?
3 Sohail
Company mein Contra chalta hai