एक्सिस बैंक आशा होम लोन 2023 (Axis Bank Asha Home Loan): एक्सिस बैंक प्राइवेट बैंकों में एक बड़ा बैंक है. यहां पर कई तरह के होम लोन लोगों को मिलता है. आज हम इस लेख में एक्सिस बैंक आशा होम लोन (Axis Bank Asha Home Loan in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले हैं, अगर आप यहां से होम लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर कई सारी सुविधाओं के साथ ग्राहकों को होम लोन दिया जाता है.
एक्सिस बैंक आशा होम लोन क्या है?
कई लोग जिनका इनकम कम होता है और अपनी कम इनकम दस्तावेजों के साथ वह होम लोन के लिए आवेदन अन्य जगहों पर नहीं कर सकते तो ऐसे में एक्सिस बैंक उन लोगों के लिए एक्सिस बैंक का आशा होम लोन (Axis Bank Asha Home Loan in Hindi) लेकर आया है. जिसमें आप बहुत ही कम इनकम के साथ और कम इनकम के दस्तावेजों के साथ आप यहां पर यह होम लोन ले सकते हैं.
लोन का नाम | Axis Bank Asha Home Loan 2023 |
इंटरेस्ट रेट | 10.05% से शुरू |
अधिकतम लोन राशि | ₹ 35 लाख |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशि का 1% या न्यूनतम ₹ 10,000/- |
लोन अवधि | अधिकतम 30 वर्ष तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | axisbank.com/ |
एक्सिस बैंक आशा होम लोन की विशेषताएं या फीचर्स – Axis Bank Asha Home Loan Features in Hindi
सबसे पहले जान लेते हैं इस होम लोन में आपको क्या-क्या फीचर्स मिल रहा है
1.घर खरीदने और बनाने के लिए
आशा होम आप किसी भी आधे बने हुए घर, कोई भी पहले से तैयार घर या कोई रीसेल घर खरीदने के लिए या फिर अपने घर की कंस्ट्रक्शन, मरम्मत, या घर बनाने के लिए इस होम लोन का आवेदन कर सकते हैं.
2. प्लॉट प्लस कंस्ट्रक्शन
आप प्लॉट भी खरीद सकते हैं, जहां पर आपको कंस्ट्रक्शन का काम यानी घर बनाने का काम करना होगा।
3. कम इनकम के साथ होम लोन अप्लाई
आशा होम का आवेदनवह लोग भी कर सकते हैं जिनका मंथली इनका 8000 से 10000 रुपए तक है. चाहे वह कोई सैलरी या सेल्फ एंप्लॉयड हो. यह इसकी बहुत ही बड़ी खासियत है कि कोई भी साधारण व्यक्ति यहां पर होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
4. कम इनकम का दस्तावेज या बिना इनकम के दस्तावेजों के साथ होम लोन अप्लाई
जब भी हम होम लोन के लिए जाते हैं तो ज्यादातर होम लोन ही ज्यादा इनकम के लोगों को ही दिया जाता है ऐसे में जिन लोगों की इनकम कम है उन लोगों के लिए होम लोन मिलना मुश्किल हो जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक्सिस बैंक लोगों के लिए यह होम लोन की सुविधा लेकर आया है. जिसमें आप बिना इनकम प्रूफ या कम इनकम प्रूफ के साथ भी होम लोन अप्लाई कर सकते हैं.
5. कम ब्याज दर
यहां पर आपको इतने सारे सुविधाओं के साथ कम ब्याज दर की सुविधा भी मिलता है.
6. कम ईएमआई की सुविधा
यहां पर आपको एक का ईएमआई की सुविधा भी मिलता है. अगर आप एक लंबा समय चुनते हैं तो ऐसे में आपकी यह माई बहुत ही कम हो जाती है.
7. लोन अवधि
लोन चुकाने के लिए एक लंबे समय का आनंद इस लोन में आपको लोन चुकाने के लिए अधिकतम 30 सालों की अवधि मिलता है.
8. अधिकतम ऋण राशि
एक्सिस बैंक आशा होम लोन में आपको न्यूनतम 1 लाख और अधिकतम 30 लाख तक होम लोन मिलता है.
9. LTV राशियों का 90% तक लोन अमाउंट
इस लोन में आपने अगर 30 लाख से कम के लिए लोन का आवेदन किया तो ऐसे में आपको आप की प्रॉपर्टी के वैल्यू का 90% तक लोन अमाउंट दिया जाता है.
10. होम लोन ट्रांसफर की सुविधा
इस होम लोन में आप अन्य बैंक की होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
11. कम जगहों के लिए भी होम लोन
अगर आपके पास बहुत ही कम जगह है और ये संपत्ति केवल 300 वर्ग फुट क्षेत्र का ही है, तब भी आप यहां से बहुत ही आसानी से होम लोन ले सकते हैं.
12. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
आप इस होम लोन को आवेदन करने के लिए या फिर एक्सिस बैंक के किसी भी होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
13. कम दस्तावेज
अगर आप बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं और आपको प्रियसॉफ्ट होम लोन मिलता है तो ऐसे में आप बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
14. होम लोन की 12 EMI की छूट या माफी
अगर ग्राहक रेगुलर हर ईएमआई का भुगतान करते हैं, तो ऐसे में बैंक उस ग्राहक को 12 ईएमआई की छूट की सुविधा देता है. ग्राहक को यह सुविधा हर 4 वर्ष के बाद 4 ईएमआई माफ कर दिया जाएगा. यानी कि पहला 4 ईएमआई 4 वर्ष के बाद अगला 4 ईएमआई 8 वर्ष के बाद और अंतिम 4 ईएमआई 12 वर्ष के बाद माफ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें – Bank Of Maharashtra Plot Loan In Hindi
एक्सिस बैंक आशा होम लोन की ब्याज़ दर – Axis Bank Asha Home Loan Interest Rate in Hindi
Salaried (Individuals) |
न्यूनतम – 10.05% p.a.
अधिकतम – 12.25% p.a. |
Self Employed (Individuals) | न्यूनतम – 10.95% p.a.
अधिकतम – 12.70% p.a. |
एक्सिस बैंक आशा होम लोन की एलिजिबिलिटी – Axis Bank Asha Home Loan Eligibility in Hindi
यह भी पढ़ें- एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन
आशा होम लोन की एलिजिबिलिटी की बात करें तो कोई भी सैलरीड पर्सन या सेल्फ एंप्लॉयड इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
- इस लोन को आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आय ₹8000 होना चाहिए
- उम्र की समय सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं.
- एक्सिस बैंक आशा होम लोन की प्रोसेसिंग फीस – Axis Bank Asha Home Loan Processing fee
- प्रोसेसिंग फीस तेरे की बात करें तो आपका जो लोन राशि है उसका 1% + GST देना होगा या राशि के हिसाब से न्यूनतम ₹ 10,000 तक देना होगा.
यह भी पढ़ें- एसबीआई होम टॉप अप लोन
Axis Bank Asha Home Loan Processing Fee and Other Charges
Processing Fee | ऋण राशि का 1% या न्यूनतम ₹ 10,000/- |
Penal Interest | 24% प्रति वर्ष या 2% प्रति माह |
Cheque Return Charges | ₹ 500/- प्रति बार |
Documents Charges | ₹ 250/- |
Floating Rate to Fixed Rate Charges | बकाया ऋण पर 1% या न्यूनतम ₹ 10,000/- |
Axis Bank Asha Home Loan Prepayment Charges
- Floating Interest Rate: अगर आप फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट के साथ जाते हैं तो ऐसे में फ्री सेवन करने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है.
- Fixed Interest Rate: और अगर आप फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट के साथ जाते हैं तो आपको बाकी के प्रिंसिपल अमाउंट के ऊपर 2% तक चार्ज देना होगा.
एक्सिस बैंक के आशा होम लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
एक्सिस बैंक आशा होम लोन की दस्तावेजों – Axis Bank Asha Home Loan Documents in Hindi
आइए अब जानते हैं इस होम लोन को लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
केवाईसी – KYC
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो
निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
- टेलीफोन बिल/इलेक्ट्रिसिटी बिल/प्रॉपर्टी टैक्स रिसिप्ट
वेतनभोगियों (Salaried) के लिए दस्तावेज
- सैलरी स्लिप पिछले 3 महीनों की
- 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट ( जिस बैंक पर सैलरी आती है)
- Form16
स्व नियोजित (Self Employed) के लिए दस्तावेज
- पिछले 2 साल का ITR, बैलेंस शीट के साथ.
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (जितना आपका अकाउंट है)
संपत्ति से संबंधित दस्तावेज-Property related documents
- संपत्ति से संबंधित सभी दस्तावेजों को दर्शना और जमा करना होता है, इसके अधिक जानकारी के लिए अपने पास के ब्रांच में जाकर आपको पता करना होगा.
- और अगर आपका कोई अन्य लोन चल रहा है तो ऐसे में आपको सभी लोगों की स्टेटमेंट ऑल बैंक डिटेल देना होगा.
- हस्ताक्षर प्रमाण
- चेक्स
एक्सिस बैंक होम लोन कैलकुलेटर (EMI Calculator)
जरूरी बातें
- जब भी आप यहां पर होम लोन लेते हैं, होम लोन के साथ आपको यहां पर होम लोन का इंश्योरेंस भी करना होगा.
- आप अपने काम को कम से कम 3 साल का समय दें उसके बाद आप यहां पर अप्लाई करें.