अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आज आपके लिए हम इस लेख में एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो है एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card). What are the benefits of sbi simply save credit card in Hindi के इस लेख में इस कार्ड के फायदे, शुल्क और कैसे आवेदन करें यह जानेंगे.
Benefits of SBI simply save credit card in Hindi
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card Benefits) के कई सारे फायदे हमें देखने को मिलते हैं, जो लोग इसके आवेदन योग्यताओं को पूरा करते हैं वह सभी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. और यह उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो लोग ज्यादा शॉपिंग करते हैं. आइए इस कार्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं.
₹ 2000 पर 2000 रिवॉर्ड पॉइंट का आनंद
अगर आप एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के एक्टिव होने के 60 दिन के अंदर ही ₹ 2000 का शॉपिंग करते हैं तो आपको 2000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. प्रत्येक रिवॉर्ड पॉइंट का मूल्य ₹ 0.25 पैसा है यानी कि एक रिवॉर्ड पॉइंट की जो वैल्यू है वह 25 पैसा है यानी कि 4 रिवॉर्ड पॉइंट ₹ 1 रुपए का बनता है. इस तरह से आपको 2000 बोर्ड पॉइंट का ₹500 मिलता है.
प्रति ₹150 के खर्चे पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट का आनंद लें.
वहीं अगर आपने इस कार्ड का उपयोग Dining, Movies, Departmental Stores and Grocery पर किया तो आपको प्रत्येक ₹150 पर ₹10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.आपको यानी आपको प्रत्येक ₹150 रुपए पर ₹2.50 रुपए मिलते हैं.
और अगर आप अन्य जगहों पर इस कार्ड का उपयोग करते हैं तो प्रत्येक ₹150 में आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के अन्य फायदे
- अगर आप कहीं पर भी इस कार्ड को यूज करके पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं तो ऐसे में आपको जो एक परसेंट का surcharge लगाया जाता है उस पर छूट मिलती है, लेकिन पेट्रोल या डीजल आपको 500 से ₹3000 तक भरवाना होगा और इसके साथ आपको एक महीने में सिर्फ ₹100 तक ही surcharge तक का छूट मिलेगा,और ये अगले महीने से फिर से लागू होता है.
- और इसके साथ अगर आप 1 साल में ₹100000 से ज्यादा का शौपिंग करते हैं तो आपको जो इसका एनुअल फीस है ₹499 उस पर भी छूट मिलती है.
- कार्ड एक्टिव होने के बाद अगर आप 30 दिनों के अंदर एटीएम से पैसा निकलते हैं तो ऐसे में आपको ₹100 का कैशबैक मिलता है.
- जिन जगहों पर वीजा और मास्टरकार्ड का उपयोग किया जा सकता है, उन सभी जगहों पर आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. यह कार्ड लगभग हर देश और भारत के सभी जगहों पर उपयोग किया जा सकता है.
- आप इस कार्ड के जरिए मोबाइल का बिल, टेलीफोन का बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल जैसे कई प्रकार के यूटिलिटी बिल पे कर सकते हैं.
- बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट के साथ आप इस कार्ड के जरिए अपने किसी भी EMI का बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं.
- ₹2,500या इससे अधिक रुपए का ट्रांजैक्शन बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट के साथ महीने के इंस्टॉलमेंट के जरिए कर सकते हैं.
SBI Credit Card Customer Care Number
अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए SBI Credit Card Customer Care Number ढूंढ रहे हैं तो नीचे कुछ कस्टमर केयर नंबर आपके लिए लेकर आए हैं, जहां पर कॉल करके आप अपनी पूछताछ कर सकते हैं.
यहां पर कॉल करने का समय है सुबह 8:00 A.M. बजे से शाम 8:00 P.M. बजे तक और सोमवार से शनिवार तक.
- 1860 500 1290,
- 1860 180 1290,
- (Local STD code) 39 02 02 02
और टोल फ्री नंबर है
- 1800 180 1290
SBI simply save credit card Eligibility
एसबीआई क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखा गया है जो कई बातों के ऊपर निर्भर करता है. लेकिन कुछ बुनियादी पात्रता होना चाहिए जो इस प्रकार का है-
- आपके पास एक अच्छा इनकम स्रोत होना चाहिए
- आप की मासिक आय मिनिमम ₹25 से ₹30 हजार होना चाहिए
- कोई भी सैलरी या सेल्फ एंप्लॉयड यहां पर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष रखा गया है
- आपका सिविल को बहुत ही अच्छा होना चाहिए
- और इसके साथ आपके अकाउंट पर एक एवरेज वैल्यू हर महीने होना मेंटेन होना चाहिए
- और इसके साथ बैंक कई सारी बातों को देखेगा और फिर अगर आप एलिजिबल होते हैं तभी आपको कार्ड दिया जायेगा.
SBI simply save credit card Online Apply in Hindi
- एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट “sbicard.com” पर आना होगा.
- नीचे आपको कई सारी क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे आपको अपना क्रेडिट कार्ड चुन लेना है.
- आपको SBI Simply Save Credit Card पर अप्लाई बटन पर क्लिक कर देना है. या आप चाहे तो यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं- “Apply SBI Simply Save Credit Card Here”
- जैसे ही आप अप्लाई पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा.
- जहां से आप बहुत ही आसान प्रक्रिया के साथ SBI Simply Save Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आपके पास कुछ चीजें पहले से ही मौजूद होना चाहिए जो है
PAN card
Aadhaar Crad Number
Photo
Bank A/c details. - इसके बाद आपको “Start apply journey” पर ही कर देना है.
- आपके सामने तीन प्रक्रिया खुलकर आ जाएगा, कार्ड अप्लाई करने के लिए इन तीनों प्रक्रिया को कंप्लीट करना होगा.
Personal Details
Professional Details
KYC Details - जिसने आपको सबसे पहले Personal Details देना होगा, इसके बाद आपकी पूरी Professional Details जानकारी देना होगा और इसके बाद KYC Details देना होगा.
- और आपके द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव होगा कि नहीं आपको बताया जाएगा और कितने अमाउंट का अप्रूव होगा यह भी आपको बताया जाएगा.
- और अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है तो आपको एसबीआई के तरफ से कॉल किया जाएगा और आगे की प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से क्या होता है?
- जब भी आप कोई खरीदारी करते हैं चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कुछ रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, जिसके जरिए आप अपने खरीदारी पर जो पैसा पे करते हैं उस पर कुछ लाभ ले सकते हैं.
Q. एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का सालाना चार्ज कितना लगता है?
- एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्डका सालाना चार्ज ₹499 है, और इस कार्ड को रेनुवल करने का चार्ज भी ₹499 ही है. लेकिन अगर आप 1 साल के अंदर ₹100000 या उससे अधिक का शॉपिंग करते हैं इस कार्ड के जरिए तो आपको इस चार्ज पर छूट मिलती है, और आप जब भी सालाना ₹100000 का शॉपिंग करेंगे तो नेक्स्ट ईयर आपको इस चार्ज पर छूट मिलता है.
Q. सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
- अगर आप ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप एसबीआई सिम्पली-क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) का उपयोग करते हैं और इनके पार्टनर प्रोग्राम से ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो ऐसे में आपको भरी बचत प्राप्त होते हैं.
- और अगर आप ज्यादा ग्रॉसरी शॉपिंग करते हैं तो आप एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card) को चुन सकते हैं, क्योंकि इस तरह की शॉपिंग पर भरी बचत प्राप्त होते हैं.
Q. How to close SBI Simply Save credit card (एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें?)
- आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड का सारा बिल क्लियर करना होगा इसके बाद आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर को डायल करके उनके क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से बात करें और अपने क्रेडिट कार्ड को क्लोज करने के लिए आवेदन करें.
यह भी पढ़ें- Axis Bank Asha Home Loan यह भी पढ़ें- ICICI Bank Home Loan
यह भी पढ़ें- Post Office Monthly Income Scheme यह भी पढ़ें- एसबीआई प्लॉट लोन
यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट यह भी पढ़ें- SBI Home Loan in Hindi
यह भी पढ़ें- एसबीआई टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटी फंड यह भी पढ़ें- Bajaj Finserv Personal Loan
यह भी पढ़ें- होम लोन लेने से पहले जान ले ये सबसे महत्वपूर्ण बातें
Very good post. I absolutely appreciate this website. Stick with it!
where to buy metformin uk